भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञ भी गणितीय मॉडल के आधार पर संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। देश में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा है। भारत में दोनों देशों से दोगुना यानी 3.3 फीसदी वृद्धि दर है। अमेरिका में यह दर 1.8 और ब्राजील में 1.9 फीसदी है। बता दें, विश्व में सबसे ज्यादा वृद्धि दर 4.7 फीसदी दक्षिण अफ्रीका में दर्ज हुई है। अमेरिका और ब्राजील में काफी हद तक कोरोना का पीक देखने को मिल चुका है, लेकिन भारत में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
भारत में प्रतिदिन औसतन 549 लोगों की हो रही मौत
आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल कोरोरा वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा दैनिक औसत मरीज अमेरिका में 52 हजार 221, ब्राजील में 30 हजार 628 और भारत में 23 हजार 084 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, हर दिन मौतों में सबसे आगे ब्राजील है। ब्राजील में रोज औसतन 825, अमेरिका में 601 और भारत में 549 लोगों की मौत हो रही है। बता दें, पांच-पांच दिन के आंकड़ों के गणितीय आकलन के आधार पर वृद्धि दर आंकी जाती है।
Read More: केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
मणिपुर राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं
विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9.34 फीसदी के आसपास है। 21वें दिन में मरीजों की संख्या दोगुना हो रही है। विशेषज्ञों का यहां तक कहना है कि बीते 20 दिन में राजधानी दिल्ली में दैनिक मामलों में तेजी से कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 35 प्रभावित राज्यों में से 27 में एक हजार से अधिक मामले अब तक मिल चुके हैं लेकिन इनमें मणिपुर इकलौता ऐसा राज्य है, जहां एक हजार से अधिक कोरोना मरीज होने के बाद भी एक भी मौत नहीं हुई है। इसके बाद त्रिपुरा है, जहां 1776 केस पर एक मरीज की मौत दर्ज हुई है।