अब कितना भी मजाक उड़ा लें ये आॅस्ट्रेलियाई कमेंटटेटर हम सुन ही नहीं पाएंगे इन्हें..जानिए क्यों

Views : 3791  |  0 minutes read

टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले कमेंटटेटर कैरी ओ कीफ जैसे ही कमेंट्री बॉक्स में आएंगे तो मैच देखने वाले भारतीय दर्शक उन्हें ना तो सुन पाएंगे और ना देख पाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी नस्लभेदीय टिप्पणी के कारण चर्चाओं में आए कैरी पर अब भारत में इस सीरीज का प्रसारण करने वाले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने उनकी कमेंट्री वाले हिस्से का प्रदर्शन नहीं करेगा। कुल मिलाकर जब जब कैरी कमेंट्री करने आएंगे तब तब उनकी कमेंट्री वाले हिस्से का भारत में प्रसारण नहीं होगा। बता दें कि वैसे तो इस मैच का प्रसारण और हिंदी कमेंट्री का हिस्सा मुंबई से होता है मगर मैच के बीच में इंग्लिश कमेंट्री का हिस्सा आॅस्ट्रेलियाई प्रसारण कंपनी फॉक्स स्टूडियो सोनी को मुहैया कराती है।

पुजारा के नाम का उड़ाया था मजाक

वैसे तो पुजारा और अग्रवाल का मजाक उड़ाने वाले कैरी को दोनों ही खिलाड़ी अपने बल्ले से जवाब दे चुके हैं मगर चैनल ने भारतीय दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कैरी की कमेंट्री वाले हिस्से पर बैन लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि चैनल ने साफ कर दिया है कि उन पर ऐसा कदम उठाने का दबाव बीसीसीआई की ओर से बिलकुल नहीं बनाया गया है। गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान कीफ ने डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल के बारे में कहा था कि वो कैंटीन स्टाफ और वेटर्स के खिलाफ खेलकर यहां तक पहुंचे है लेकिन वो यहां वैसा कुछ भी नहीं कर पाएंगे। वहीं कैरी ने बाद में चेतेश्वर पुजारा के नाम के साथ मजाक करते हुए कभी उन्हें चेतेश्वर जडेजा कहा तो कभी रविन्द्र पुजारा कहकर संबोधित किया जो आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।

गौरतलब है कि आज से शुरू हुए सिडनी टेस्ट में मयंक अग्रवाल और पुजारा दोनों ने ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया है जहां एक तरफ पुजारा 130 रनों पर नाबाद हैं तो वहीं मयंक ने 77 रनों की शानदार पारी खेली है।

COMMENT