अगर आपने 90 के दशक की फिल्मों का मजा लिया है तो आपको एक सॉन्ग बखूबी याद होगा और अगर आपने उस दौर की फिल्में नहीं भी देखीं तो यह गाना जरूर देखा होगा। हम बात कर रहे हैं रोमांटिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी…’ की। ‘मोहरा’ फिल्म का यह गाना जब रिलीज हुआ था तो पूरे देश में दिलों की धड़कनें तेज हो गई थी। रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर पिक्चराइज सॉन्ग इतना हॉट था कि उस दौर में सिर्फ इसी गाने की चर्चा होती थी। हर कोई इस गाने को चोरी छिपे देखा करता था। इसमें कोई शक नहीं है कि उस दौर का यह गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। रवीना ने जिस तरह इस गाने में परफॉर्म किया था वह आज भी याद किया जाता है। पीली साड़ी में उनका सेक्सी अंदाज अब भी लोगों की नज़रों में हैं।
आप सोच रहे होंगे कि हम आज इस सॉन्ग की इतनी बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल इस सॉन्ग को लेकर दर्शकों के दिलों में खास जगह है। ऐसे में जब इसके रिक्रिएशन की बात आई तो लोग उखड़ गए। बात यह है कि अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘सूर्यवंशी’ में इस सॉन्ग को रिक्रिएट किया जा रहा है। इस रिक्रिएशन में अक्षय तो होंगे लेकिन उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी, जो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। इस बात की जानकारी जब फैंस को लगी तो वे परेशान हो गए। फैंस का कहना है कि रवीना के कारण ही ‘टिप टिप..’ सॉन्ग इतना हिट हुआ था। फैंस को लगता है कि कैट कभी भी रवीना की जगह नहीं ले सकतीं। मेकर्स को इस तरह रवीना को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
https://www.instagram.com/p/By65pXdnoPG/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस ने लिखा, ‘अक्की यह गाना सिर्फ आपके कारण हिट नहीं हुआ था इसमें रवीना टंडन का बहुत बड़ा योगदान था जिसे हम भूल नहीं सकते हैं। मैं रवीना का फैन नहीं हूं लेकिन कैटरीना कैफ इस गाने को वैसे नहीं कर सकती जैसे रवीना ने किया था।’ एक ने कहा ‘सर आपको उस गाने के लिए कोई याद नहीं करता अगर उस गाने में रवीना नहीं होती।’
आपको बता दें रोहित शेट्टी ने गाने के राइट्स खरीदे हैं। अक्षय और कैटरीना इससे पहले फिल्म ‘दे दना दन’ में भी रेन सॉन्ग कर चुके हैं। वहीं, रवीना टंडन ने कुछ वक्त पहले रियेलिटी शो ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस किया था।
उधर, जब रवीना से इस सॉन्ग के रिक्रिएशन पर बात की गई तो उनका कहना था, ‘यह सुनने में काफी अच्छा है और मुझे रिक्रिएशन पसंद है।’ कैट और अक्षय किस तरह से इस गाने को रिक्रिएट करते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल आप पुराना गाना सुनिए…।
https://www.youtube.com/watch?v=PAQYnne4Yn4