नेताजी बड़े ‘मुलायम’ निकले, बेटे अखिलेश के हैं इतने करोड़ बकाया

Views : 3575  |  0 minutes read

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी परंपरागत लोकसभा सीट मैनपुरी से नामांकन दाखिल किया है। शपथ पत्र में उन्होंने खुद को अपने बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार बताया है। यही नहीं उन्होंने अपनी जीविका का स्रोत खेती और लोकसभा सदस्य के रूप में प्राप्त होने वाले वेतन बताया है।

लोकसभा चुनावों के दंगल में अपने नामांकन के दौरान जमा किए गए शपथ पत्र में मुलायम सिंह यादव ने अपनी संपत्ति व अन्य जानकारी का ब्यौरा पेश किया। जहां उन्होंने पिछले चुनाव में दिये शपथ पत्र की तुलना में, इस बार मुलायम की संपत्तियों से लेकर देनदारी तक में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने इस बार शपथ पत्र में अपने ऊपर बेटे अखिलेश यादव की देनदारी दिखाई है।

उन्होंने कुल 2 करोड़, 13 लाख, 80 हजार रुपये की देनदारी की बात कबूली है। यही नहीं उन्होंने अपने शपथ पत्र में किसी वाहन का जिक्र नहीं किया है। जबकि उनकी पत्नी के पास एक टोयोटा कार व एक एलीमिनेटर है।

अगर बात करें मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की तो उनके पास साढ़े सात किलो सोने के आभूषण हैं और उनकी आज के समय में कीमत दो करोड़, 41 लाख रुपये बताई है। बीते चुनाव में आभूषणों की कीमत एक करोड़, 93 लाख, 56 हजार, 6667 रुपये बताई थी।

तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के पास अपनी कार तक नहीं है।

उनके पास सैफई में पैतृक मकान और इटावा में 16 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ एक बंगला है। जिसकी आज के समय में कीमत छह करोड़ रुपये से अधिक है। इन सबके बावजूद, उनकी पत्नी साधना यादव के पास लखनऊ में भी बंगला है। जिसकी कीमत उन्होंने 70 लाख, 94 हजार रुपये बताई है।

मुलायम सिंह डिजिटल के जमाने में भी काफी पीछे हैं। उनके पास न तो अपना कोई ईमेल आईडी है और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। शपथ पत्र में उन्होंने ईमेल आईडी और सोशल मीडिया पर किसी गतिविधि का जिक्र नहीं किया।

COMMENT