टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में महज 7 दिनों का समय बचा है, जिसके कारण सभी प्रतिभागियों के बीच एक—दूसरे को टक्कर देने का माहौल तैयार हो गया है। हाल ही के हफ्ते में जयपुर की सोमी खान घर से बेघर हो गई। घर से निकलते ही सोमी खान ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने मीडिया से दीपक और रोमिल चौधरी के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की।
दरअसल जब सोमी से रोमिल की तरफ उनके झुकाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जब दोस्ती मजबूत होती है तो दोनों तरफ से होती है। रोमिल बहुत एक्सप्रेसिव नहीं है लेकिन मैं अपने लोगों के लिए बहुत एक्सप्रेसिव हूं। हो सकता है मेरी तरफ से वो बाहर दिखी होगी। जब उनकी पत्नी ने आकर एक लाइन बोली तो मुझे समझ में आ गया था कि क्या करना है।’
इसके साथ ही सोमी ने अपने और दीपक के रिश्ते के बारे में कहा कि दीपक मुझे पसंद करते हैं और मैं उनकी भावनाओं की कद्र करती हूं। जब सोमी से पूछा गया कि दीपक और रोमिल में से कौन सबसे ज्यादा अच्छा दोस्त हैं, तो उन्होने कहा कि दीपक, रोमिल और सुरभि तीनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। कभी-कभी किसी से आपका तालमेल जल्दी बैठ जाता है। मेरा और रोमिल का तालमेल अच्छा बैठ गया था।
वहीं जब सोमी से पूछा गया कि इस शो के विनर के तौर पर वो किसे देखती हैं, तो उन्होंने दीपक का नाम लिया। उन्होंने कहा कि चाहे टास्क परफॉर्म करना हो या फिर मस्ती करना हो दीपक सबसे अच्छे थे। जितने भी फोन आए थे या फिर मेहमान कहते थे उनके बात करने से पता चलता था कि दीपक की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है। लोग उसे बहुत पसंद करते हैं। मैं दीपक को विनर के रूप में देखती हूं।