भारत में कोरोना वैक्सीन से अब तक हुई सिर्फ एक मौत, मौतों की जांच कर रही समिति ने किया खुलासा

Views : 2307  |  3 minutes read
Death-By-Corona-Vaccination

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी भी जारी है। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से टीकाकरण किए जाने पर काम किया जा रहा है। इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीन से 31 लोगों की मौत हो जाने के आरोपों की जांच कर रही समिति ने खुलासा किया कि अब तक कोरोना वैक्सीन से सिर्फ एक ही व्यक्ति की मौत हुई है। बाकी के 30 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है। बता दें, कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने 31 लोगों की मौत कोविड वैक्सीन से होने का दावा किया था। इसके बाद सरकार ने कोरोना वैक्सीन के गंभीर दुष्प्रभावों की समीक्षा की है।

एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत वैक्सीन की वजह से हुई

आपको बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन यानि एईएफआई कहा जाता है। केंद्र सरकार ने एईएफआई के लिए एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी ने कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों की समीक्षा करने के बाद पुष्टि की और कहा कि एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 68 साल थी, उसकी मौत वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस से हुई। ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है। उस बुजुर्ग को 8 मार्च, 2021 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगी थी और कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी।

वैक्सीन से तीन और मौतों की पुष्टि होना अभी बाकी

एईएफआई कमेटी के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने देश में कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव से पहली मौत होने की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। तीन और लोगों की मौतों की वजह भी वैक्सीन को माना गया है, लेकिन अभी पुष्टि होना बाकी है। सरकारी पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन से जुड़े हुए अभी जो भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। उनकी उम्मीद पहले से ही थी, जिन्हें मौजूदा साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। ये रिएक्शन एलर्जी से संबंधित या एनाफिलैक्सीस जैसे हो सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, कोरोना संक्रमित बच्चों का रेमडेसिविर से नहीं होगा इलाज

COMMENT