गायक शान ने अपने पिता के निधन के बाद बहुत छोटी उम्र में शुरू कर दी थी सिंगिंग

Views : 8516  |  4 minutes read
Singer-Shaan-Biography

भारतीय संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी यानि पार्श्वगायक शान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा को शान ने कई बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं। एक सिंगर होने के अलावा शान बेहतर होस्ट और टीवी प्रजेंटर भी हैं। छोटी उम्र में पिता के निधन के कारण घर की जिम्मेदारी शान के कंधों पर आ गई थीं। उन्होंने छोटी उम्र में ही गायन शुरू कर दिया था। शान ने साल 2003 में राधिका मुखर्जी से शादी की। जब वह शान से मिली उस वक्त एयरहोस्टेज हुआ करती थी।

Singer-Shaan-

शान को विरासत में मिला संगीत

सिंगर शान का जन्म 30 सितंबर, 1972 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था। उन्हें संगीत विरासत में मिला है। शान का परिवार पहले से ही संगीत की दुनिया जुड़ा हुआ था। उनके दादाजी जाहर मुखर्जी एक संगीतकार और पिता मानस मुखर्जी संगीत निर्देशक हुआ करते थे। वहीं, शान की बहन सागरिका भी एक पार्श्व गायिका हैं। शान ने हिंदी गानों के अलावा कन्नड़, तमिल, बंगाली, पंजाबी, मराठी, उर्दू व तेलगु में भी गाने गाए रिकॉर्ड किए हैं। बर्थडे के इस ख़ास अवसर पर सुनिए उनके 10 बेहतरीन गाने…

 

1. फिल्म- प्यार में कभी-कभी

सॉन्ग- वो पहली बार जब हम मिले, हाथों में हाथ ले हम चले

2. फिल्म- राजू चाचा

सॉन्ग- तूने मुझे पहचाना नहीं, जाना मैं कोई अनजाना नहीं

3. फिल्म- सांवरिया

गाना- जब से तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे

4. फिल्म- फना

चांद सिफारिश जो करता हमारी

5. फिल्म- लक्ष्य

सॉन्ग- मैं ऐसा क्यों हूं

6. फिल्म- दिल चाहता है

सॉन्ग -कोई कहे कहता रहे, कितना भी हमको दीवाना

7. फिल्म- अशोका

सॉन्ग-ओ री कांची, कांच की गुड़िया

8. फिल्म- ता रा रम पम

सॉन्ग – हे शोना

9. फिल्म- जब वी मेट

सॉन्ग – हम जो चलने लगे हैं, चलने लगे हैं ये रास्ते

10. फिल्म – बॉडीगार्ड

सॉन्ग – आई लव यू

Read: महेंद्र कपूर को उनके एक देशभक्ति गीत ने देशभर में बना दिया था पॉपुलर

COMMENT