पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर जस्टिन बीबर ने की हैली संग दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

Views : 5091  |  0 minutes read

मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। जी हां जस्टिन ने दूसरी शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया है। दिलचस्प बात ये है कि जस्टिन और हैली दोनों की ही ये दूसरी शादी है। जस्टिन ने एक बार फिर मॉडल हैली बाल्डविन से अपनी पहली शादी की सालगिरह पर दूसरी बार शादी की है। शादी का आयोजन साउथ कैरोलिना के मोंटेज पालमेटो ब्लफ फाइव स्टार होटल में किया गया। इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार करीबी दोस्त समेत करीब 154 वीआईपी गेस्ट की मौजूदगी रही।

जस्टिन और हैली की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में हैली ने व्हाइट वेडिंग गाउन पहना हुआ है वहीं जस्टिन ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

गौरतलब है कि जस्टिन और हैली ने पिछले साल नवंबर महीने में गुपचुप तरीके से शादी की थी। जिसकी जानकारी जस्टिन ने सोशल मीडिया पर दी थी। शादी के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थी। मीडियारिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसे में दोनों ने दोबारा शादी कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

सुर्खियों में रहे जस्टिन के लव अफेयर्स

जस्टिन बीबर अपने गानों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर जमकर चर्चाओं में रहे। जस्टिन का नाम कई लड़कियों के साथ सामने आया। जस्टिन का अफेयर, सेलेना गोमेज, माइली साइरस जैसे बड़े नाम शामिल है। जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का अफेयर सबसे चर्चित रहा। दोनों का रिश्ता साल 2010 में शुरु हुआ। कुछ कारणों से यह रिश्ता साल 2014 में टूट गया। दोनों का ये रिश्ता 4 साल तक रहा।

COMMENT