पांड्या-राहुल के समर्थन में आया वो शख्स जिनकी इज्जत में आईसीसी ने उन्हें 5 अवॉर्ड दे डाले

Views : 3036  |  0 minutes read

‘कॉफी विद करण’ शो में महिलाओं के बारे में आपत्तीजनक बयान देने वाले हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल के समर्थन में क्रिकेट की एक नामी हस्ती आई है। पांच बार आईसीसी अंपायर आॅफ द ईयर का खिताब पाने वाले पूर्व अंपायर साइमन टफैल ने दोनों खिलाड़ियों को एक आखिरी चांस देने की वकालत की है।

टफैल ने कहा कि हम इंसान है और गलतियां हमसे हो जाती है, ऐसे में दोनो खिलाड़ियों को सबक मिला होगा मगर उन्हें एक मौका और दिया जाना चाहिए। एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टफैल ने वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की है और उन्हीं से सीखकर मैं आगे बढ़ा हूं’। उन्होनें आगे कहा कि ‘मैंने ये शो देखा नहीं बस इसके बारे में थोड़ा बहुत जान पाया हूं, दोनों खिलाड़ियों के सामने उनका पूरा कॅरियर पड़ा है और मुझे लगता है कि मौका मिलने पर वो दोनों इस घटना से बाहर निकलकर एक बेहतर इंसान के रूप में फिर से सामने आएंगे।’

बता दें कि पूर्व अंपायर साइमन टफैल को लगातार आईसीसी अवॉर्ड मिलने के साथ साथ क्रिकेट इतिहास में सबसे बेस्ट अंपायर तक की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। टफैल अपने पूरे कॅरियर में कभी विवादों में नहीं रहे और ना ही उन्होनें कभी कोई गलत निर्णय दिया।

COMMENT