श्याम रामसे ने अपनी हॉरर फिल्मों से हिंदी सिनेमा में बनाई थी अलग पहचान

Views : 747  |  4 minutes read
Shyam-Ramsay-Biography

बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में देने वाले व मशहूर रामसे ब्रदर्स में से एक फिल्म डायरेक्टर श्याम रामसे की आज 71वीं बर्थ एनिवर्सरी है। भारतीय हिंदी सिनेमा में श्याम को ‘बंद दरवाजा’, ‘पुरानी हवेली’, ‘गेस्ट हाउस’, ‘सामरी’ और ‘वीराना’ जैसी हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। सभी रामसे ब्रदर्स फिल्ममेकिंग से जुड़े हुए थे और यहां तक कि उनकी पत्नियां भी सेट पर कास्ट और क्रू के लिए खाना पकाती थी। श्याम फिल्मों का निर्देशन के साथ ही एडिटिंग का काम भी बखूबी किया करते थे। इस खास अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

एडिटिंग और डायरेक्शन का काम करते थे श्याम

श्याम रामसे का जन्म 17 मई, 1952 को मुंबई शहर में हुआ था। वह बॉलीवुड में मशहूर रामसे ब्रदर्स, जोकि 7 भाई थे उनमें से एक थे। 80 के दशक में अपने क्रिएटिव माइंड के साथ बॉलीवुड को एक अलग लेवल के हॉरर से रुबरु कराने वाले रामसे ब्रदर्स ने कई हिट फिल्मों का निर्माण भी किया। श्याम फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा फिल्मों की एडिटिंग का काम भी संभाला करते थे। उनके द्वारा एडिट की गई फिल्मों में ‘वीराना’, ‘खेल मोहब्बत का’, ‘टेलीफोन’, ‘पुराना मंदिर’, ‘घुंघरू की आवाज’, ‘दहशत’, ‘सबूत’ और ‘गेस्ट हाउस’ शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में उन्होंने ही निर्देशित भी की।

Ramsay-Brothers

सभी सात भाईयों के जिम्मे था अलग-अलग काम

हॉरर फिल्म बनाने वाले रामसे ब्रदर्स के सातों भाई फिल्म में अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करते थे। फिल्ममेकिंग का हर डिपार्टमेंट एक भाई के जिम्मे था। रामसे ब्रदर्स में से एक कुमार​ फिल्म की कहानी लिखा करते थे। गंगू कैमरा-सिनेमेटोग्राफी का काम करते थे। केशू प्रोडक्शन देखते थे और किरण साउंड डिपार्टमेंट संभालते थे। तुलसी और श्याम मिलकर फिल्में डायरेक्ट किया करते थे। इनके एक भाई अर्जुन इनकी शूट की हुई फिल्मों की एडिटिंग करते थे।

Ramsay-Brothers

विभाजन के वक़्त कराची से आया था रामसे परिवार

आज़ादी से पहले रामसे ब्रदर्स के पिता फतेहचंद रामसिंघानी की पाकिस्तान के कराची में एक बिजली-बत्ती का सामान बेचने की दुकान हुआ करती थी। काम ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के कारण उनके परिवार को मुंबई शिफ्ट होना पड़ा। यहां आकर फतेहचंद ने मुंबई के लैमिंगटन रोड पर अप्सरा सिनेमा के सामने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की दुकान खोलीं। लेकिन उनका बिजनेस जम नहीं पाया। इसके बाद फतेहचंद ने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया।

‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह’ थी पहली फिल्म

साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह’ बतौर प्रोड्यूसर फतेहचंद की पहली फिल्म थी। इसके बाद पृथ्वीराज कपूर और सुरैया को लेकर फिल्म ‘रुस्तम सोहराब’ बनाई जोकि सफ़ल रहीं। इसके बाद उनकी तीसरी फिल्म फ्लॉप रही और उन्होंने इससे निराश होकर फिल्म बनाने का काम छोड़ने का निर्णय लिया। हालांकि, बाप की नाकामयाबी के बाद बेटों ने जद्दोजहद कर अलग तरह के कॉन्सेप्ट की फिल्में बनाने की निर्णय किया। लेकिन पिता फतेहचंद से परमिशन नहीं मिल रही थी।

रामसे ब्रदर्स ने अपने पापा से बड़ी मिन्नतों के बाद परमिशन लेकर दर्शकों की दिलचस्पी को देखकर हॉरर फिल्में बनाना शुरू की, जो हिट साबित हुई। उनका यह फार्मूला काम कर गया।

Ramsay-Family

फिल्ममेकिंग से जुड़ा हुआ था पूरा परिवार

रामसे ब्रदर्स आमतौर पर मुंबई के आस-पास ही अपनी फिल्मों की शूटिंग करते थे। इस दौरान उनका पूरा परिवार इस फिल्ममेकिंग प्रोसेस में शामिल होता था। सातों रामसे ब्रदर्स फिल्में बनाने में लग रहते और उनकी पत्नियां सेट पर कास्ट और क्रू के लिए खाना पकाती थी। इसीलिए उनकी फिल्में कम से कम बजट में बन जाती थीं। रामसे ब्रदर्स अपनी फिल्मों के लिए नए एक्टर्स सिलेक्ट करते थे, ताकि उन्हें कम से कम मेहनताने में राज़ी किया जा सके।

बेटियां भी हॉरर फिल्म और वेब सीरीज करती हैं डायरेक्ट

उल्लेखनीय है कि श्याम रामसे की दो बेटियां शाशा और नम्रता रामसे उनकी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करती थीं। अब वो भी हॉरर फिल्में और वेब सीरीज़ डायरेक्ट करती हैं। साल 2017 में उनकी यूट्यूब वेब सीरीज़ ‘फिर से रामसे’ रिलीज़ हुई थी।

श्याम रामसे ने 67 वर्ष की उम्र में 18 सितंबर, 2019 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह निमोनिया से पीड़ित होने के बाद मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

Read: हास्य अभिनेता असित सेन फिल्मों में काम करने से पहले चलाया करते थे खुद का फोटो स्टूडियो

COMMENT