ये फोटो देखकर खुद पर शर्म कीजिए जिसमें चिड़िया अपने बच्चे को सिगरेट का टुकड़ा खिला रही है !

Views : 5974  |  0 minutes read

अमेरिका के फ्लोरिडा के लार्गो से एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी उड़ रही है जिसमें समुद्र तट पर एक चिड़िया अपने बच्चे को सिगरेट का बट्स खिला रही है। अब इस फोटो में ऐसा क्या खास है..मां की ममता, अपने बच्चों के लिए प्यार, हां ये सब है लेकिन आपको ये सब सिर्फ उस चिड़िया पर छोड़ देना चाहिए जिसका वो बच्चा है।

आपको जिस बात के बारे में सोचना चाहिए वो हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।  सबसे पहले फोटो की बात करते हैं, फोटो करेन मेसन नामक फोटोग्राफर ने 20 जून को ली थी, जिसके बाद यह फेसबुक पर वायरल हो गई।

मेसन ने फोटो फेसबुक पर अपलोड की और साथ में कैप्शन लिखा,

“यदि आप सिगरेट पीते हैं तो कृपया सिगरेट के बट्स हर कहीं ना फेंके.”

फोटो में चिड़िया अपने बच्चे के मुंह में सिगरेट का बट्स देते हुए हैं और बच्चे ने उसी टुकड़े को मुंह दबा रखा है। अब हमारे सामने वो समय आ चुका है जब हम अपने समुद्र तटों की ओर ध्यान दें, वहां फैलाने वाले कचरे को साफ करें।

इस तरह की जागरूक और झकझोर कर रख देने वाली फोटो के लिए सोशल मीडिया पर लोग मेसन की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फोटो लोगों को सोचने पर मजबूर कर सकती है कि किस तरह हम हमारे आस-पास के जानवरों और पक्षियों की जाने-अनजाने हत्या कर रहे हैं।

अब एक कड़वा सच भी सुन लो

हम इंसानों ने अपनी जिंदगी के लिए हर दिन सुविधाओं की तलाश की है। हम जंगल खत्म कर रहे हैं जिससे जंगलों में रहने वाले जानवर शहरी इलाकों में आ जाते हैं। जंगलों में रहने वाले जानवर जब शहरों में घूमते हैं तो बैमौत मारे जाते हैं।

ये तो हुई जमीन की बात, इसके साथ ही हम हमारे जल स्त्रोत और समुद्रों में भी जहर घोल रहे हैं। हर साल समुद्र से लाखों टन प्लास्टिक कचरा निकल रहा है और इस कचरे की मात्रा हर दिन बढ़ रही है। एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में हमारे समुद्रों में मछलियों से कहीं ज्यादा प्लास्टिक होगा।

ऐसे में ये फोटो हमें एक चेतावनी देती है कि हमें अब जागरूक होना होगा, अपने लिए ना सही, पर हमें हमारी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी खतरे में डालने का कोई अधिकार नहीं है। काश, हमें इतनी बड़ी समस्या सिर्फ एक सिगरेट के बट से ही समझ में आ जाए तो कितना अच्छा होता !

COMMENT