दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। शोएब ने करीब आठ साल बाद मैदान पर वापसी का ऐलान किया है। इससे उनके फैंस में खुशी की लहर है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हालांकि वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तो नहीं खेलेंगे, लेकिन पीएसएल लीग मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। शोएब ने ट्वीट किया कि वे 14 फरवरी को मैदान पर वापसी करेंगे। इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी भागीदारी को बड़े चुटीले अंदाज में बयां किया है।
14 फरवरी मार्क कर लें, इस बार मैं भी आ रहा हूं लीग खेलने
तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए 14 फरवरी को वापसी का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, ‘हैलो, 14 फरवरी की तारीख है। दोस्तों अपने कैलेंडर में मार्क कर लें। मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग खेलने। आखिर इन बच्चों को भी पता चले के तेजी होती क्या है।’ एक समय अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले इस मशहूर बॉलर ने कहा, ‘आज के बच्चे मानते हैं कि वे बहुत कुछ जानते हैं और वे मेरी रफ्तार को भी चुनौती दे सकते हैं। इसलिए बच्चों, मैं वापस आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं भी लीग क्रिकेट खेलूंगा और तुम्हें बताऊंगा की स्पीड क्या होती है।’
Hello 14th February is the date, mark your calendars guys. Main bhi araha hun iss baar league khelnay.. Aakhir inn bachon ko bhi pata chalay kay tezi hoti kia hai! #shoaibisback #Pakistan pic.twitter.com/AbVDo7BPUB
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 11, 2019
पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर का ट्वीट
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर ने ट्वीट के जरिए शोएब अख्तर से सच्चाई जानने की कोशिश की। अकरम ने एक ट्वीट करते हुए शोएब से पूछा, ‘शैबी, क्या वाकई यह होने जा रहा है। तुम वापस आ रहे हो। इन दिनों बच्चे तुम्हारी कुछ तेजी का इस्तेमाल कर सकते है।’ इसके अलावा पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी ट्वीट करके कहा, ‘सर, आपकी स्पीड को हम सब बहुत मिस करते हैं। हमें आपकी जरूरत है, आ जाएं और छा जाएं।’ बहरहाल, शोएब अख्तर पीएसएल से क्रिकेट पिच पर वापसी करने वाले हैं या नहीं, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन अपने इस ट्वीट से रफ्तार के बादशाह अपने फैंस के बीच कुछ समय के लिए चर्चा का विषय जरूर बन गए हैं।
विश्व के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में दर्ज है शोएब का नाम
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही शोएब अख्तर को आठ साल हो गए हो लेकिन आज भी उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है। उन्होंने 2003 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए न्यूलैंड्स के मैदान पर 161.3 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो कि क्रिकेट जगत में अब तक की सबसे तेज गति की गेंद है। आॅस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और शॉन टेट रफ्तार के मामले में दूसरे नंबर पर है। ये दोनों स्पीड स्टार 161.1 किलोमीटर/घंटा की गति से गेंद फेंक चुके हैं।
Read More: क्रिकेट विश्व कप मुकाबलों में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान
गौरतलब है कि 43 वर्षीय शोएब ने 2011 के विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि इसके बाद भी वे कमेंटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। शोएब अख्तर के करियर की बात करे तो क्रिकेट पिच पर आग उगलने वाले इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 178 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 247 विकेट लिए हैं। शोएब के नाम टी-20 क्रिकेट में 19 विकेट हैं।