विश्व कप: शाकिब ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर

Views : 3378  |  0 minutes read
chaltapurza.com

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बैट से विश्व कप में जमकर रन बरस रहे हैं। वैसे तो शाकिब अब हर पारी के साथ अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा रहे हैं, लेकिन उन्होंने जो एक बड़ा रिकॉर्ड विश्व कप में बनाया है वह अब तक कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं बना सका। विश्व कप में बांग्लादेश के अब तक के अच्छे प्रदर्शन में शा​किब का बड़ा अहम योगदान रहा है। हालांकि बांग्लादेश ने अब तक खेले 6 मैचों में से दो जीते हैं, तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच बारिश बाधित रहा है। बांग्ला टीम ने अपने दोनों मैच बेहद शानदार तरीके से जीते हैं, ​जिसमें शाकिब का चमत्कारी प्रदर्शन शामिल है। आइये जानते हैं शाकिब अल हसन ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है..

chaltapurza.com

विश्व कप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब से पहले कोई भी बांग्ला क्रिकेटर विश्व कप के इतिहास में 800 रन भी पार नहीं कर पाया था। शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ आज सोमवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में 23वां रन बनाते ही विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।

Read More: फिल्म ‘जीरो’ के बाद बेरोजगार हो गए हैं शाहरुख खान! जानिए क्या है हक़ीकत

विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर (447) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस पारी का 35वां रन बनाते ही शाकिब ने विश्व कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। शाकिब अल हसन ने मैच में 69 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। उन्हें अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

chaltapurza.com
मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह का तोड़ा रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन से पहले बांग्लादेश के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह के नाम था। लेकिन, इस विश्व कप में 2 शतकों की मदद से 470 से ज्यादा रन बनाने वाले शाकिब ने इन दोनों बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने विश्व कप में रन हजार पूरे करते ही बांग्लादेश की टीम के लिए इतिहास रच दिया है।

COMMENT