बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बैट से विश्व कप में जमकर रन बरस रहे हैं। वैसे तो शाकिब अब हर पारी के साथ अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करा रहे हैं, लेकिन उन्होंने जो एक बड़ा रिकॉर्ड विश्व कप में बनाया है वह अब तक कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं बना सका। विश्व कप में बांग्लादेश के अब तक के अच्छे प्रदर्शन में शाकिब का बड़ा अहम योगदान रहा है। हालांकि बांग्लादेश ने अब तक खेले 6 मैचों में से दो जीते हैं, तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच बारिश बाधित रहा है। बांग्ला टीम ने अपने दोनों मैच बेहद शानदार तरीके से जीते हैं, जिसमें शाकिब का चमत्कारी प्रदर्शन शामिल है। आइये जानते हैं शाकिब अल हसन ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है..
विश्व कप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब से पहले कोई भी बांग्ला क्रिकेटर विश्व कप के इतिहास में 800 रन भी पार नहीं कर पाया था। शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ आज सोमवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में 23वां रन बनाते ही विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।
Read More: फिल्म ‘जीरो’ के बाद बेरोजगार हो गए हैं शाहरुख खान! जानिए क्या है हक़ीकत
विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर (447) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस पारी का 35वां रन बनाते ही शाकिब ने विश्व कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। शाकिब अल हसन ने मैच में 69 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। उन्हें अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह का तोड़ा रिकॉर्ड
शाकिब अल हसन से पहले बांग्लादेश के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुशफिकुर रहीम और महमदुल्लाह के नाम था। लेकिन, इस विश्व कप में 2 शतकों की मदद से 470 से ज्यादा रन बनाने वाले शाकिब ने इन दोनों बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने विश्व कप में रन हजार पूरे करते ही बांग्लादेश की टीम के लिए इतिहास रच दिया है।