सिर्फ अमित नहीं, जीत के लिए टीम कर रही है वर्क

Views : 3194  |  0 minutes read

भाजपा के चाणक्य यानी अमित शाह चुनावी दौर में रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। राज्यों के अनुसार वे वोटिंग प्लान तैयार कर रहे है। खास तौर पर उनकी नजरें राजस्थान पर हैं क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा भाजपा को हार का डर सता रहा है। चुनाव में किसी तरह की कमी ना रहे इसके लिए शाह ने अपनी टीम भी मैदान में उतार दी है ताकि चारों तरफ से कांग्रेस को घेरा जा सके। अध्यक्ष शाह का मानना है कि चुनावी माहौल में हर पहलु पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है।

गौरतलब है कि शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और राजस्थान में संगठन मंत्री चंद्रशेखर भी लगातार चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं, जिनसे मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी आगे की रणनीति बना रही है।

राजस्थान में संगठन मंत्री चंद्रशेखर कुछ महीने पहले ही राजस्थान में संगठन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले वे पश्चिमी यूपी के संगठन का काम देख रहे थे। चंद्रशेखर को राजस्थान भेजने के पीछे भी बीजेपी आलाकमान का मकसद वसुंधरा पर निगरानी रखना भी है।

साथ ही राजे की काट के लिए प्रदेश के दो राजपूत नेताओं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी मैदान में उतारा है। बीजेपी आलाकमान ने अपने तरीके से राजस्थान में पार्टी संगठन और चुनावी रणनीति में वसुंधरा की मनमानी को रोकने की पूरी तैयारी कर ली है।

COMMENT