कल पता चलेगा कि कहीं शाहरूख खान के सन्यास लेने का समय नज़दीक तो नहीं आ गया

Views : 3324  |  0 minutes read
zero-movie

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो कल यानी 21 द‍िसंबर को र‍िलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर शाहरूख के फैंस काफी उत्साहित है और वजह है शाहरूख का अब तक का सबसे हटकर किरदार। ऐसे में शाहरूख को इस नए अवतार में देखना हर किसी के लिए एक नया अनुभव होगा। वैसे आपको बता दें कि ये फिल्म फैंस से भी ज्यादा खुद शाहरूख के लिए मायने रखती है। जी हां, ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे, इसके पीछे भी एक खास वजह है।

शाहरूख इस इंडस्ट्री में 25 सालों से भी ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं और वो सिर्फ टिके हुए नहीं थे, बल्कि उन्होंने अपनी बादशाहत को कायम भी रखा है। फिल्में चलना या ना चलना एक अलग बात है लेकिन अपनी किंग की गद्दी को बनाए रखना, आसान नहीं होता। इस बात को सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज भी मानते हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। आज आपका राज है तो कल कोई दूसरा उस गद्दी का मालिक होगा।

shahrukh khan's film

बॉक्स ऑफ‍िस पर फीका पड़ा जादू :

समय के इस चक्र का प्रभाव शाहरूख के करियर पर भी साफ देखने को मिल रहा है। उनके पिछले रिकॉर्ड्स पर नज़र डालें तो इम्त‍ियाज अली के निर्देशन में बनी ‘हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह से पिटी थी। वहीं इसके पहले आई गौरी श‍िंदे के न‍िर्देशन में बनी ‘ड‍ियर ज‍िंदगी’ भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जिसका मतलब है कि शाहरुख की झोली में ‘रईस’ के बाद कोई बड़ी ह‍िट फिल्म नहीं आई है। ऐसे में ये फिल्म शाहरूख के लिए साफ तौर पर एक चुनौती है।

सलमान और आमिर ने छीनी बादशाहत :

shahrukh salman amir

वहीं अगर शाहरूख के कंटेम्पररी एक्टर्स की बात करें, तो सलमान और आमिर काफी समय से बॉक्स ऑफ‍िस पर छाए हुए हैं। हालांकि आमिर की हालिया रिलीज़ फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तां भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। मगर उसे नजरअंदाज़ किया जा सकता है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म दंगल ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। वहीं सलमान की रेस 3 की भी काफी आलोचना हुई थी, मगर फिर भी वो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही गई थी। जबकि शाहरुख के खाते में लंबे वक्त से 100 करोड़ की कोई फिल्म नहीं आई है।

ये रिस्क ही तय करेगा आर या पार :

ऐसे में ये तो साफ है कि इस फिल्म की सक्सेस रोमांस किंग के लिए काफी मायने रखती है। शाहरूख पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं, जिसका एक उदाहरण ज़ीरो के ट्रेलर लांच पर भी देखने को मिला। इस दौरान उन्होंनं खुद कबूल किया था कि अगर ‘जीरो’ नह‍ीं चलती है तो मुझे 6 महीने तक इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। इसी के चलते उन्होंने एक बड़ा रिस्क लेते हुए अपने किरदार के साथ नया एक्सपीरिमेंट किया है।

katrina anushka

बता दें कि ‘जीरो’ एक बौने शख्स की कहानी है, जिसे शाहरुख खान निभाने जा रहे हैं। बौने शख्स का लीड रोल हिंदी स‍िनेमा में कम ही नजर आता है। आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरूख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली है। फिल्म में इन दोनों का किरदार भी काफी दमदार है। अब देखना ये होगा कि ज़ीरो बॉक्स ऑफ‍िस पर जाने के बाद शाहरूख को हीरो बना पाती है या फिर साबित हो जाएगा कि शाहरूख के सन्यास लेने का समय आ गया है।

COMMENT