बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान पिछले लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आ रहे हैं। लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया था। अब शाहरुख छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया ख़बरों के अनुसार, उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ शो है, जिसका दूसरा सीजन नवंबर में शुरू हो जाएगा। इस बार सबसे ख़ास यह होगा कि सप्ताह में शो के दो एपिसोड टेलीकास्ट होंगे।
2 नवंबर को हो सकता है शो का प्रीमियर
जानकारी के अनुसार, इस शो का प्रीमियर 2 नवंबर को हो सकता है। इस दिन शनिवार है और शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन भी है। इसलिए चैनल की प्लानिंग है कि उसी दिन शो का प्रीमियर रखा जाए। किंग खान की टीम ने भी चैनल के इस आइडिया पर अपनी सहमति दे दी है। बता दें, पिछले सीजन में यह शो हफ़्ते में सिर्फ एक दिन ही दिखाया जाता था, लेकिन इस बार सप्ताह में दो दिन और 2 एपिसोड्स (शनिवार और रविवार को) टेलीकास्ट किए जाएंगे।
टेड टॉक्स शो की घोषणा की तैयारियां जोरों पर
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक़, चैनल पिछले कुछ महीनों से ‘टेड टॉक्स’ की तैयारी में जुटा हुआ है। प्रोडक्शन टीम शाहरुख खान को लेकर सामाजिक कामों से जुड़े हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिल रही थी और शो के कॉन्सेप्ट की तैयारी कर रही थी। जानकारी के अनुसार, चैनल और शो के मेकर्स के बीच कई मीटिंग्स हुई और अक्टूबर में इसकी घोषणा करने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारी इनदिनों जोरों पर है।
Read More: बर्थडे स्पेशल: मशहूर आर्टिस्ट एमएफ हुसैन की 5 पेंटिंग्स जो थी बेहद कंट्रोवर्शियल
‘टेड टॉक्स’ का पहला सीजन नहीं रहा था सफ़ल
उल्लेखनीय है कि ‘टेड टॉक्स’ का पहला सीजन ज्यादा सफ़ल नहीं रहा था, उसे टीआरपी भी उतनी नहीं मिल सकी जितनी की उम्मीद की जा रही थी। जबकि इसके आइडियाज बहुत ही यूनिक थे। पिछले सीजन में कुल सात एपिसोड्स दिखाए गए थे, जिनमें जावेद अख्तर, करन जौहर और एकता कपूर जैसी पर्सनालिटी शामिल थी। सूत्रों की मानें तो इस बार नए सीजन में मेकर्स किसी बॉलीवुड पर्सनालिटी को शामिल नहीं करेंगे। शो में इस मर्तबा सोशल वर्कर्स और सोशल एक्टिविस्ट मंच पर आकर अपनी प्रेरणास्पद कहानी बयां करेंगे। बता दें कि शाहरुख खान फिल्म ‘जीरो’ के बाद किसी अन्य फिल्मी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं।