क्या सच में शाहिद कपूर भी हो गए हैं कैंसर का शिकार? परिवार वालों ने जारी किया बयान

Views : 5405  |  0 minutes read
shahid kapoor

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर की वजह से इन दिनों हर कहीं चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से ये खबर हर कहीं फैल रही है कि शाहिद को पेट का कैंसर हो गया है। जिसके बाद से ही उनके फैंस काफी निराशा थे। इस खबर पर शाहिद की ओर से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

ये खबर इसलिए भी वायरल हो रही थी, क्योंकि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कई एक्टर्स को कैंसर होने की खबरें आ चुकी हैं। इनमें इरफान खान, सोनाली बेंद्रे जैसे नाम शामिल है। वहीं एक्टर ऋषि कपूर भी इन दिनों अपनी बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं, उन्हें लेकर भी कैंसर की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि उनकी बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सोशल मीडिया पर फैल रही इन खबरों के बाद शाहिद कपूर के परिवार ने सामने आकर एक बयान दिया था और इस खबर को सिरे से खारिज किया था। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद के परिजनों ने कहा कि ‘लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है। इस तरह की अफवाह फैलाने का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए।’

घरवालों के बयान के बाद अब शाहिद कपूर ने भी इस तरह की खबर को बकवास करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए लिखा, ‘दोस्तों, मैं बिलकुल ठीक हूं बेकार की खबरों पर विश्वास ना करें।’ सूत्रों के मुताबिक, जब इस बात का पता शाहिद को चला तो वह खुद हंस पड़े। शाहिद की मैनेजर आकांक्षा ने भी इसे अफवाह और गलत बताया है।

kabeer singh

अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी। बता दें कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। फिल्म की कहानी एक मेडिकल छात्र पर आधारित है जो अपने से छोटी लड़की के प्यार में पड़ जाता है।

COMMENT