सितारे हमेशा एक से नहीं रहते। कभी दुख हिस्से आता है तो कभी खुशियां इंतज़ार कर रही होती हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ हुआ है। पिछले कुछ सालों से शाहिद का कॅरियर ढलान पर था। मेहनत के बावजूद उन्हें अच्छी फिल्में नहीं मिल रही थीं। ‘पदमावत’ में भी सारा क्रेडिट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के हिस्से चला गया था। इंडस्ट्री के लोग मानने लगे थे कि शाहिद के दिन अब चले गए हैं। यहां तक कि खुद शाहिद ने हाल ही एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘कबीर सिंह’ के बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं है।
लेकिन कहते हैं ना कि उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कुछ ऐसा ही शाहिद ने किया। उन्होंने अपने वर्क पर फोकस किया, नतीजन आज वे इंडस्ट्री के फिर से बिजी कलाकार बन गए हैं। शाहिद के पास ढेरों फिल्मों के आॅफर्स हैं और शाहिद ने अब अपनी फीस भी बढ़ा ली है। पिछले कुछ समय तक एक फिल्म के लिए 12-13 करोड़ लेने वाले शाहिद ने अब अपनी फीस बढ़कार 21 करोड़ कर दी है।
गौरतलब है कि शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को रिलीज हुई थी। विभिन्न आलोचनाओं के बावजूद फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया। फिल्म लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म अब तक 190.64 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी और कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाएगी।
#KabirSingh remains unstoppable… Will breach ₹ 200 cr mark + cross *lifetime biz* of #Bharat in Week 2 itself… Next target: Surpassing *lifetime biz* of #Uri… [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr. Total: ₹ 190.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2019
आपको बता दें कि नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे शाहिद ने 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘विवाह’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्में की, जिन्होंने उनके कॅरियर को बूम दिया। लेकिन धीरे धीरे उनके कॅरियर की रफ्तार धीमी हो गई। पिछले लम्बे समय से वे एक सोलो हिट की तलाश में थे जो ‘कबीर सिंह’ से पूरी हो गई।