क्या है ये paytm गर्ल्स, जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर सवाल खड़े हो रहे हैं?

Views : 6883  |  0 minutes read

इंस्टाग्राम काफी पोपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफोर्म है। आज भारत में भी इसकी लोकप्रियता आसमान छू चुकी है। कई बड़ी सेलिब्रिटी खुद अपना अकाउंट हैंडल करती हैं। ऐसे में भारत में इसके यूजर्स लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पोपुलेरिटी के साथ इंस्टाग्राम फिलहाल एक विवाद के घेरे में है। पेटीएम गर्ल्स फिलहाल इस प्लेटफोर्म का मिसयुज कर रहे हैं। इसको लेकर फिलहाल कई तरह की रिपोर्ट्स भी सामने चुकी हैं।

क्या हैं ये paytm_girls?

भारत की डिजिटल ट्रांजिक्शन क्रांति ने कई चीजों के इस्तेमाल को हवा दी है। जिसकी उम्मीद शायद कुछ साल पहले किसी ने नहीं की थी लेकिन अब ऐसा हो भी रहा है।

विभिन्न चीजें खरीदने और सर्विस के लिए ऑनलाइन पेमेंट के साथ साथ अब सेक्स-चैट इंडस्ट्री भारत के साइबरस्पेस पर हावी होती दिख रही है और इसको हवा सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफॉर्म पेटीएम का यूज कर चलाया जा रहा है। खुद को “पेटीएम गर्ल” कहने वाले अकाउंट कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर मौजूद हैं।

इंस्टाग्राम फिलहाल इसकी मार से सबसे ज्यादा प्रभावित है। आपको सैंकड़ों ऐसे अकाउंट यहां मिलेंगे जहां पर लड़कियों के नाम के आगे पेटीएम गर्ल लिखा मिलेगा। ये अकाउंट लोगों को पेटीएम से पेमेंट के बदले सेक्स चैट, न्यूड वीडियो कॉल या वॉइस कॉल प्रोवाइड करवाते हैं। इसके लिए इन अकाउंट्स पर डिटेल्स भी दी जा रही हैं।

डिसाइड की जाती है रेट लिस्ट

इन अकाउंट पर सर्विस के हिसाब से रेट भी डिसाइडेड होती है। कोई 5 मिनट वीडियो कॉल के 100 रूपए पेटीएम मांगता है तो कोई वाइस कॉल के लिए 50 रूपए। ऑडियो और वीडियो पर बातचीत की जाती है।

अधिकतर अकाउंट फेक

इस पूरे मामले को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं और कई अकाउंट पर दिए नंबरों से बात भी की गई। उनको कॉल किया गया। लेकिन अधिकतर नंबरों पर किसी ना किसी लड़के ने ही फोन उठाया कई फोन पहुंच से बाहर मिले। paytm_girl और paytm_girls हैशटेग पर 12 हजार से भी ज्यादा पोस्ट थीं जो फिलहाल इंस्टाग्राम की कार्यवाही के बाद हटा दी गई हैं।

इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले के बाद प्रतिक्रिया दी कि इन अकाउंट्स को वेरिफाइ किया जा रहा है और यदि ये किसी भी तरह से किसी भी नियम का उल्लंघन करते हैं तो इन्हें हटा भी दिया जाएगा। आगे कहा गया कि हम ऐसे कंटेट को बढ़ावा कभी नहीं देंगे।

जिस प्लेटफॉर्म के हर महीने 12 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं वहां पर ऐसे कंटेट को दूर रखने के लिए अलग से एफर्ट किए जाने की जरूरत दिखती है। इससे पहले फेसबुक पर भी एक बार ऐसा मामला सामने आया था और फेसबुक द्वारा ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था जिसके बाद इंस्टाग्राम पर ऐसी एक्टिविटी देखी जाने लगी।

COMMENT