सतीश शाह के करियर को गति देने में धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ का था अहम रोल

Views : 7944  |  4 minutes read
Satish-Shah-Biography

बॉलीवुड में ऐसे कई हास्य अभिनेता हुए हैं जो सिने-दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए, उनमें से एक हैं सतीश शाह। उन्होंने टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर हास्य अभिनेता के तौर पर किया है। वो हिन्दी सिनेमा के साथ ही मराठी सिनेमा में भी अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड की 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। सतीश शाह 25 जून को 71वां जन्मदिन है। इस ख़ास मौके पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actor-Satish-Shah

सतीश शाह का जीवन परिचय

हास्य अभिनेता सतीश शाह का जन्म 25 जून, 1951 को गुजरात के कच्छ जिले में मांडवी नामक स्थान पर हुआ। उनका पूरा नाम सतीश रविलाल शाह है। उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुईं। इसके बाद शाह ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग का कोर्स किया। वर्ष 1972 में सतीश अपनी पत्नी मधु शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ से शुरू हुआ करियर

बॉलीवुड में सतीश शाह ने वर्ष 1978 में आई फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ से सफर हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’ (1983), ‘परम धरम’ (1987), ‘वीराना’ (1988) और ‘अंजाम’ (1989) जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘पुराना मंदिर’, ‘अनोखा रिश्ता’, ‘मालामाल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘आग और शोला’, ‘पुरानी हवेली’, ‘हिसाब खून का’, ‘लड़ाई’, ‘धर्मसंकट’, ‘घर की इज्जत’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ आदि।

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘जाने भी दो यारों’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनका अभिनय काबिले-तारीफ था। इन फिल्मों में उनके काम को फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा था। उनके हास्य अभिनय को दर्शकों का एक वर्ग काफी पसंद करता था और आज भी करता है।

एक साल के भीतर 50 अलग-अलग किरदार निभाए

कॉमिक एक्टर सतीश शाह ने अभिनय के क्षेत्र में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। सतीश ने दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) में भी काम किया था। उन्होंने इस सीरियल में एक साल के भीतर ही करीब 50 अलग-अलग किरदार निभाए थे। खुद सतीश शाह भी इस सीरियल को अपने करियर के लिए मील का पत्थर मानते हैं।

सतीश के टीवी पर मशहूर धारावाहिकों में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘नहले पे दहला’ और ‘फिल्मी चक्कर’ आदि प्रमुख रहे हैं, जिनसे टीवी की दुनिया में उन्हें नाम और काफी शोहरत मिलीं। शाह मशहूर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में जज की भूमिका में नजर आ चुके हैं। ‘जाने भी दो यारों’ में मरे हुए कमिश्नर डीमेलो का जो अभिनय उन्होंने निभाया था, उसे याद करके आज भी हंसी आ जाती है। सतीश शाह अब भी फिल्मों और सीरियल्स में सक्रिय हैं।

सतीश शाह  को मिले कुछ प्रमुख अवॉर्ड्स

वर्ष 2005 में बेस्ट कॉमेडी अभिनेता के लिए आईटीए अवॉर्ड मिला।
वर्ष 2006 में बेस्ट कॉमेडी अभिनेता के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड मिला।
वर्ष 2017 में बेस्ट अभिनेता का आईटीए अवॉर्ड मिला।

कभी एक दिन में 50 सिगरेट पी जाया करते थे अभिनेता राम कपूर, बेटी के कहने पर छोड़ी स्मोकिंग

COMMENT