सेरेना विलियम्स ने वर्किंग मॉम्स के लिए दिया इंस्पायरिंग मैसेज

Views : 4385  |  0 minutes read

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने काम और माता-पिता की अपनी भूमिका के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिशों में जुटे लागों को न्यू ईयर पर एक इंस्पायरिंग मैसेज दिया है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं। 23 बार की इस ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने 2019 की शुरुआत पर्थ में मिश्रित टीम स्पर्धा होपमैन कप के साथ की।

उनकी बेटी एलेक्सिस ओलिंपिया भी यहां पहुंची है। सेरेना ने इंस्टाग्राम पर अपने एक करोड़ चार लाख फॉलोअर्स के लिए अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर डाली है। उन्होंने कहा कि यह इस चीज से जुड़ा मामला नहीं है कि हम क्या कर सकते हैं बल्कि यह इससे जुड़ा है कि कामकाजी माता और कामकाजी पिता के रूप में हमें क्या करना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/BsDi1mmn6wf/?utm_source=ig_web_copy_link

 

सेरेना ने लिखा, ‘कुछ भी संभव है। मैं साल के पहले मैच के लिए तैयारी कर रही हूं और मेरी प्यारी बेटी थकी हुई और दुखी है तथा उसे सिर्फ मां के प्यार की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए अगर मुझे अपनी बेटी को गोद में लेकर वार्म अप और स्ट्रैचिंग करनी पड़े तो यह मां ऐसा करेगी।’

COMMENT