दूल्हे क्यों खींच रहे हैं टॉयलेट के साथ सेल्फी, जानिए पूरा माजरा…

Views : 5189  |  0 minutes read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को देशभर में बड़ी सफलता मिली है। इस मिशन के साथ अधिक से अधिक घरों को जोड़ने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस दिशा में मध्यप्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जो स्वच्छता के मामले में सबसे आगे है। लोगों को और अधिक जागरूक बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक अनोखी योजना चलाई है। जिसमें लोग टॉयलेट के साथ सेल्फी खींचकर 51 हजार रुपए जीत रहे हैं।

क्या हैं ‘सेल्फी विद टॉयलेट’

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार कन्या विवाह/निकाह योजना चला रही है। जिसके तहत 51,000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार की इस योजना में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है। जिसमें एक बिंदु यह भी है कि लड़की के होने वाले ससुराल में शौचालय (Toilet) होना अनिवार्य है। जिसके बाद राज्य में सेल्फी विद टॉयलेट की बाढ़ आ गई है। राज्य में इस योजना के आवेदनकर्ताओं की संख्या में इस कद्र बढ़ोतरी हो रही है कि घर घर जाकर टॉयलेट की चेकिंग करना अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में अधिकारी घर घर जाकर निरीक्षण करने की बजाय दूल्हे से टॉयलेट के साथ फोटो मांग रहे है।

राज्य से जबरदस्त वायरल हो रही है तस्वीरें

यहीं से एक मामला सामने आया है। मोहम्मद सद्दाम की शादी 10 अक्टूबर को भोपाल के एक सामूहिक निकाह में हुई है। जहां उनसे टॉयलेट के साथ सेल्फी जमा कराई थी। सद्दाम चाहते हैं कि उनकी पत्नी को इस योजना के तहत 51,000 रुपये मिले। इस मामले के अलावा सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

COMMENT