तस्वीरों में देखें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के एक साल का सफर…

Views : 5791  |  0 minutes read

बॉलीवुड के दो बेहतरीन स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 14 नवंबर को पूरा एक साल होने वाला है।

Deepika-Padukone-and-Ranveer-Singh-

 

इस जोड़े ने पिछले साल 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों की ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी।

दोनों की ये शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। शादी की वायरल हुई तस्वीरों ने इंटरनेट पर जबरदस्त धूम मचा डाली थी।

अब दोनों की शादी को एक साल होने वाला है। ऐसे में ये जोड़ा अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी की तैयारियों में भी जुट गया है।

जी हां हालिया दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें रणवीर सिंह फेसमास्क लगाए इस खास मौके की तैयारी कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, ‘अपनी पहली शादी की सालगिरह की तैयारी करते हुए।’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल बेहद सादगी से अपनी पहली एनिवर्सिरी मनाने वाले हैं। दीपिका-रणवीर 14 नवंबर को परिवार के साथ तिरुपति बालाजी और पद्मापति के दर्शन करेंगे।

अगले दिन यानि 15 नवंबर को अृतसर स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने जाएंगे।

गौरतलब है कि शादी से पहले रणवीर और दीपिका काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।

फिल्म गोलियों की रासलिला: रामलीला की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच का प्यार परवान चढ़ा।

देखते ही देखते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। शादी से पहले भी ये कपल कई बार पब्लिकली अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूका है।

दीपिका को लेकर रणवीर बहुत केयरिंग और प्रोटेक्टिव है। कई इवेंट्स, अवॉर्ड शो पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।

COMMENT