फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ा अवॉर्ड शो IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) मुंबई में बीती रात आयोजित किए गए। इस बार का आईफा अवॉर्ड कई मायनों में बेहद खास रहा। दिलचस्प बात ये है कि इस बार आईफा ने अपने 20 साल पूरे किए हैं। सेलेब्स ने आईफा के ग्रीन कारपेट पर समां बांध दिया। आईफा ईवनिंग में रेखा, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, प्रिति जिंटा जैसी हस्तियों ने शिरकत की। फैशनेबल लुक्स को लेकर सेलेब्स लाइमलाइट में बने रहे। कपूर से लेकर सारा अली खान तक देखें आईफा अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट….
बेस्ट फिल्म – मेघना गुलजार की फिल्म ‘राज़ी’
बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह (पद्दमावत)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (राजी)
बेस्ट डायरेक्टर – श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फिल्म ‘संजू’ के लिए विकी कौशल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ‘पद्मावत’ के लिए अदिति राव हैदरी
बेस्ट म्यूज़िक एल्बम – सोनू के टीटू की स्वीटी
बेस्ट डेब्यू एक्टर – इशान खट्टर (धड़क)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – सारा अली खान (केदारनाथ)
बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्य (धड़क)
बेस्ट सिंगर मेल – अरिजित सिंह (फिलम राज़ी के सॉन्ग ऐ वतन…)
बेस्ट सिंगर फीमेल – हर्षदीप कौर, विभा सराफ (ऐ वतन, राज़ी)
बेस्ट स्टोरी – श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)
आईफा स्पेशल अवॉर्ड
आईफा ने इस साल अपने 20 साल पूरे किए हैं। इसी के साथ कई स्टार्स ने अपने नाम आईफा का स्पेशल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
20 सालों में
बेस्ट एक्टर – फिल्म ‘बर्फी’ के लिए रणबीर कपूर को
बेस्ट एक्ट्रेस – फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए दीपिका पादुकोण को
बेस्ट डायरेक्टर – राजकुमार हिरानी
बेस्ट फिल्म – राकेश रोशन की ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर – प्रीतम
बेस्ट डांस डायरेक्टर – कोरियोग्राफर सरोज खान
सिनेमा में विशेष योगदान – जगदीप