केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के बंगले पर तैनात सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित

Views : 2878  |  3 minutes read

भारत में कोरोना का प्रकोप अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब यह वायरस केंद्र सरकार के एक मंत्री के बंगले तक पहुंच गया है। मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले के आवास पर कार्यरत एक सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात व संपर्क में आए तीन अन्य पुलिस जवानों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है।

5 दिन पहले करवाया था कोरोना टेस्ट

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस के इस जवान में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद 5 दिन पहले ही जवान का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एवं पीडित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इलाज जारी है।

Read More: नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक पहुंची कोरोना की आंच, एक कर्मचारी पाया गया संक्रमित

केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात स्टाफ को बदला

एस्कॉर्ट में तैनात एक कॉन्स्टेबल की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई पुलिस में हडकंप मच गया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सुरक्षा में तैनात स्टाफ को ही बदल दिया है। गौरतलब है कि रामदास आठवले केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं और तुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में रहते हैं।

COMMENT