दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिले सिंधिया, भोपाल में कमलनाथ सरकार ने हटवाए पोस्टर

Views : 3795  |  3 minutes read

कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया एक तरफ जहां दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे थे तो दूसरी तरफ भोपाल पहुंचने से पहले उनके स्वागत में भाजपा द्वारा लगवाए पोस्टरों को कमलनाथ सरकार ने हटवा दिया है और कांग्रेसियों ने विरोध कर सिंधिया के पोस्टरों पर स्याही गिरा दी है।

भोपाल पहुंचेंगे सिंधिया, शुक्रवार को भरेंगे नामांकन

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार गुरूवार दोपहर को भोपाल आ रहे हैं। सिंधिया शुक्रवार को भोपाल सीट से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरेंगे।गौरतलब है कि भाजपा ज्वाईन करते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल से राज्यसभा टिकट देने की घोषणा बुधवार को कर दी गई है।

दिल्ली में शाह व सिंह से मिले सिंधिया

भाजपा सदस्यता ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पहली औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गृह मंत्री शाह ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि भाजपा में उनके आने व एमपी में जनता की सेवा करने से पार्टी और मजबूत होगी।

भोपाल में सिंधिया की तस्वीर पर फेंकी स्याही

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सिंधिया के स्वागत में जगह जगह पोस्टर,बैनर लगाए गए। लेकिन ​बताया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार ने इन पोस्टरों को हटवा दिया। भोपाल के एक चौराहा के पास सिंधिया के लगे पोस्टर पर स्याही फैंक कर फाड दिया गया। भोपाल नगर निगम की टीम ने कई जगह पोस्टरों को अवैध मानकर हटाने की कार्रवाई भी की।

Read More: सिंधिया के करीबी का दावा: राहुल से मिलने की कई बार कोशिश लेकिन नहीं दिया समय

सिंधिया के समर्थन में दिए इस्तीफे

इधर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जा रहे हैं। कांग्रेस के कुछ जिलाध्यक्षों सहित हर स्तर के पदाधिकारियों ने ये इस्तीफे दिए हैं। वहीं सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से बागी होकर बंगलूरू गए कांग्रेस विधायकों ने एक वीडियो जारी कर सिंधिया का समर्थन किया है। वीडियो में विधायकों ने कहा है कि वो पूरी तरह से महाराज के साथ हैं और वे कहेंगे ​तो कुएं तक में भी कूद सकते हैं।

 

COMMENT