सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Views : 959  |  3 minutes read
Saurabh-Choudhary-Won-Gold

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया है। 19 वर्षीय सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया। वहीं कांस्य पदक रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने जीता, हालांकि स्कोरबोर्ड पर उनके देश के झंडे को नहीं दिखाया गया।

खिताबी मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद संभले

एशियाई चैंपियन सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे। यहां वह 38 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह चार खिलाड़ियों के बीच छह राउंड तक चौथे स्थान पर रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और फिर नौ दौर के मुकाबले के बाद शीर्ष पर पहुंच गए।

अन्य भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश

भारतीय प्रतिभाशाली निशानेबाज सौरभ चौधरी के अलावा कोई अन्य निशानेबाज मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया। 26 फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले इस विश्व कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Read Also: डीजीसीए ने कमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों पर आगामी आदेश तक बढ़ाई रोक

COMMENT