बॉलीवुड में इन दिनों हर कहीं न्यूकमर्स के चर्चे हैं। जहां एक तरह आयुष्मान खुराना, विकी कौशल और राजकुुमार राव जैसे अभिनेताओं ने अपनी अदाकारी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं सारा अली खान और जाह्नवी कपूर भी अपने लाखों फैंस बना चुकी हैं। फिल्मों के अलावा इनकी पर्सनल लाइफ भी अभी से ही सुर्खियां में रहने लगी हैं।
हाल ही करण के शो में आईं सारा ने एक्टर कार्तिक आर्यन पर अपने क्रश का खुलासा किया था। वहीं जाह्नवी और ईशान खट्टर के रोमांस की खबरें भी हर कहीं वायरल होती रहती हैं। मगर इनके पास्ट रिलेशन्स के बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगें। आपको जानकर हैरानी होगी कि जाह्नवी और सारा एक दूसरे की देवरान-जेठानी बन सकती थीं।
दरअसल जाह्नवी और सारा लगभग एक ही समय में एक ही परिवार के भाइयों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। सारा जहां कांग्रेस राजनेता के नाती वीर पहाड़िया संग रिलेशन में थीं, वहीं उनके भाई शिखर पहाड़िया के संग जाह्नवी कपूर के रिश्ते ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अगर ये रिलेशन लम्बे चलते तो ज़रा आप सोचकर देखिए क्या माहौल होता?
करण के चैट शो में सारा अली खान ने बताया था कि वह एक बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि जिसके साथ वह रिलेशनशिप में थीं, वह वीर पहाड़िया ही थे। वैसे करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में भी सैफ अली खान ने यह बताया था कि वह सारा के बॉयफ्रेंड से मिल चुके हैं और उसके साथ ड्रिंक भी कर चुके हैं।
बता दें कि वीर पहाड़िया कांग्रेस राजनेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। हालांकि, साल 2016 में शुरू हुआ ये रिश्ता ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक पाया। दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया के रिश्ते से जुड़ी खबरों की शुरूआत भी साल 2016 में ही हुई थी। हालांकि, जाह्नवी की मां श्रीदेवी इन खबरों से काफी अपसेट थीं।
दरअसल एक पार्टी में ली गई इनकी किसिंग तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी और इसके बाद इनके अफेयर को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि अब दोनों ही एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और दोनों फिलहाल अपने कॅरियर पर फोकस कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही IAF पायलट गुंजन शर्मा की बायोपिक में नज़र आने वाली हैं।