अलग ही अंदाज में दिखीं सपना चौधरी, पुलिस को सैल्यूट कर साथ बनाई पूड़ियां

Views : 4277  |  3 minutes read

लॉकडाउन व कोरोना संकट में पुलिस के कार्यों से मशहूर डांसर सपना चौधरी भी प्रभावित हुई है। सोमवार को सपना ने नजफगढ़ थाने पहुंच कर पुलिस को सैल्यूट किया और जमीन पर बैठकर पुलिसकर्मियों के साथ पूडियां बनाने में सहयोग भी किया। जानिये इस खबर के बारे में-

हौसला बढ़ाने थाने पहुंची थी सपना चौधरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार डांसर सपना चौधरी सोमवार को पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने नजफगढ़ पुलिस थाने पहुंची। सपना ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के कार्यों की तारीफ की और सैल्यूट कर हौसला बढ़ाया।

Read More: लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉडल पूनम पांडे गिरफ्तार

जमीन पर बैठकर बेलने लगीं पूड़ियां

सपना चौधरी ने थाने में पुलिस​कर्मियों का सहयोग किया और जमीन पर बैठकर लोगों के लिए बन रही पूड़ियों को बेला और मदद की। इस मौके पर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। सपना को अचानक पूड़ियां बेल मदद करता देख पुलिस​कर्मी चौंक गए। इस दौरान सपना चौधरी ने सफेद रंग का मास्क भी लगाया हुआ था।

गरीब व श्रमिकों को खाना खिला रही है दिल्ली पुलिस

गौरतलब है कि कोरोना संकट व लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस गरीब,बेघर व श्रमिकों के लिए मदद कर रही है और इनके लिए खाना ​बनाकर खिला रही है। दिल्ली पुलिस के इस कार्य से प्रभावित होकर ही सपना चौधरी नजफगढ़ पुलिस थाने पहुंची और उनके कार्य की प्रशंसा कर मदद करते हुए पूरियां बनाने में सहयोग भी किया।

COMMENT