सानिया मिर्जा की टेनिस कोर्ट पर धमाकेदार वापिस, मां बनने के बाद जीता पहला खिताब

Views : 4609  |  2 Minute read
Sania Mirza

मां बनने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का खिताब जीत कर शानदार वापस की है। उन्होंने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ खिताब जीता। यह जीत उनके लिए मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट है।

होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में उनकी जोड़ीदार नादिया के साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ियों झांग शुआई और पेंग शुआई की जोड़ी को हराया। खिताबी मुकाबला एक घंटा और 21 मिनट तक चला, जिसमें सानिया और नादिया ने उन्हें 6-4 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह सानिया के कॅरियर का 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है।

HobartInternational

विजेता जोड़ी ने पहले गेम में ही चीनी खिलाड़ियों की सर्विस तोड़ी, लेकिन अगले गेम में उन्होंने सर्विस गंवा दिया। सानिया और नादिया को नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला जिसके बाद उन्होंने आसानी से पहला सेट अपने नाम किया। चीनी जोड़ी का खेल दूसरे सेट के शुरू में भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीसरे गेम में सर्विस गंवा दी।

सानिया ने की दो साल बाद वापसी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जब मां बनी तो उसने टेनिस से दूरी बना ली। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की। सानिया ने वर्ष 2018 में एक बेटा इजहान को जन्म दिया।

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले सानिया ने अक्टूबर, 2017 में चाइना ओपन में आखिरी बार खेली थी। भारतीय महिला टेनिस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली सानिया युगल में नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी है। उन्होंने 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में सिंगल टेनिस से संन्यास ले लिया था। वह वर्ष 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थी। वह भी अपने कॅरियर में कलाई और घुटने की चोट से जूझती रही हैं।

COMMENT