Bixby सपोर्ट के साथ सैमसंग लाने जा रहा है स्मार्ट स्पीकर, गूगल होम से होगी टक्कर

Views : 4543  |  0 minutes read
Samsung-Bixby-Smart-Speakers

हमारे देश के स्मार्ट यंगस्टर्स अब पूरी तरह से हाईटेक बन चुके हैं। ऐसे में कम्पनियों के लिए भी खास फीचर्स के साथ नए—नए गैजेट्स लांच करना एक चैलेंज बन गया है। विदेशों के अलावा भारत में भी स्मार्ट स्पीकर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में गूगल और अमेजॉन ने भारत में अपने स्मार्ट स्पीकर पेश किए हैं। वहीं अब खबर है कि सैमसंग भी जल्द ही अपना स्मार्ट स्पीकर लांच करने जा रही है।

Samsung-Bixby-Smart-Speakers

सैमसंग के इस स्मार्ट स्पीकर की खासियत होगी, उसका वर्चुअल असिस्टेंट ‘बिक्सबी’। हालांकि सैमसंग ने पहले भी गैलेक्सी होम के नाम से अपने स्मार्ट स्पीकर पेश किए हैं, लेकिन अब इसका सस्ता वर्जन बाजार में आने वाला है। हालांकि अब तक इस स्मार्ट स्पीकर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये इसी साल अगस्त में लांच किया जाएगा।

Samsung-Bixby-Smart-Speakers

वैसे अब तक मिली जानकारी में यही सामने आया है कि इस नए स्मार्ट स्पीकर में गैलेक्सी होम के सारे फीचर्स मिलेंगें, मगर ये सस्ते दाम में उपलब्ध होगा। बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी होम स्पीकर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में कंपनी सस्ता वेरियंट पेश करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के इस स्मार्ट स्पीकर की टक्कर ऐप्पल होमपैड, गूगल होम, गूगल होम मिनी और अमेजॉन इको से होगी।

samsung smartphone

बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस सस्ते स्मार्ट स्पीकर में वूफर का सपोर्ट होगा। अब देखना ये होगा कि नया स्पीकर भी कुछ कमाल कर पाएगा या नहीं। वहीं अगर स्मार्टफान्स की बात करें तो एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग जनवरी में भारत में 4 नए स्मार्टफोन लांच करने वाला है, जिनमें Galaxy M1, Galaxy M2, Galaxy M3 और Galaxy M5 जैसे नाम शामिल हो सकते हैं।

COMMENT