सैमसंग इंडिया ने दी अच्छी खबर, इस साल करेगा भारत में 1200 इंजीनियर्स की भर्ती

Views : 3861  |  0 minutes read

इंजीनियर्स के लिए सैमसंग इंडिया ने बंपर भर्तियों की घोषणा की है। सैमसंग इंडिया ने घोषणा की है कि इस साल वो आईआईटी और ​बिट्स पिलानी जैसे संस्थानों से 1200 से ज्यादा इंजीनियर्स को अप्वाइंट करेगा। सैमसंग अपने रिसर्च एंड डेवलेपमेंट पूल को बनाने के लिए बड़ी संख्या में इंजीनियर्स रिक्रूट करेगा। इससे घरेलू और वैश्विक दोनों स्तर के बाजारों के लिए मेक इन इंडिया उत्पाद तैयार किए जा सकेंगे।

इन सेक्टर्स में होगी भर्ती

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने पिछले वर्ष आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी सहित देश की शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों से 1,000 इंजीनियरों को नौकरी प्रदान की थी। जिसके अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निग (एमएल), बायोमेट्रिक्स, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), संवर्धित वास्तविकता (एआर) और 5-जी सहित नेटवर्क पर काम करने जैसे नए युग के डोमेन को जोर दिया जा रहा है।

भारत में सैमसंग के तीन आर एंड डी सेंटर हैं, जो बेंगलुरू, नोएडा और दिल्ली में स्थित है। सैमसंग इंडिया के एचआर हेड समीर वधावन ने बताया कि ‘दिसंबर, 2017 में हमने वर्ष 2020 तक भारत में 2,500 इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बारे में कहा था। हमने वर्ष 2018 में एक हजार इंजीनियरों को काम पर रखा और वर्ष 2019 में 1,200 से ज्यादा इंजीनियरों को जॉब देने की तैयारी है। सैमसंग इंडिया अपनी इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रैक पर है।’

उन्होंने कंपनी में काम कर रहे लोगों की जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारे पास वर्तमान में कुल मिलाकर 70,000 से ज्यादा काम करने वाले लोग हैं। यदि हम आर एंड डी केन्द्रों के बारे में विशेष रूप से बात करें तो हमारे पास इन तीनों केन्द्रों पर काम करने वाले लोगों की संख्या 9,000 हैं।’

COMMENT