सैमसंग के इस स्मार्टफोन में होगी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी!

Views : 3755  |  0 minutes read
samsung-galaxy-m20

सैमसंग की बात करें तो सभी को फिलहाल कंपनी के S10 का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन सैमसंग अपनी M सीरीज पर भी काम कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी M20 को लेकर जानकारी सामने आई है। सबसे खास फीचर में इसमें यह बताया जा रहा है कि इसमें 5000 की बैटरी बताई जा रही है। और M10 को भी वेबसाइट पर मेन्शन किया गया है जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोन कभी भी लांच किए जा सकते हैं।

यह स्मार्टफोन कब लांच होगा इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Samsung-Galaxy-m
Samsung-Galaxy-m

एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और एलसीडी टीएफटी डिस्प्ले पैनल होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर रहेगा।

हैंडसेट का डाइमेंशन 156×74.5×8.8 मिलीमीटर है।

8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर

अगर बात करें Samsung Galaxy M10 में

1.59 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम

16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज

Samsung-Galaxy-M20
Samsung-Galaxy-M20

फोन के ब्लू और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट

हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

3000 एमएएच की बैटरी

गैलेक्सी एम10 को साल के अंत तक या जनवरी 2019 में लांचिंग

COMMENT