सैमसंग ने आईफोन से की अपने नए फोन की घोषणा, खूब उड़ा मजाक

Views : 3330  |  0 minutes read

सैमसंग का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने वालों की एक छोटी सी भूल उनपर भारी पड़ गई है। कंपनी ने ट्विटर पर अपने नए फोन की घोषणा आईफोन से की जिसके बाद लोगों ने कंपनी को खूब ट्रॉल किया। लोगों के सैमसंग की इस गलती को नोटिस करने के बाद कंपनी ने ट्विटर से अपने अकाउंट को ही बंद कर दिया।

गौरतलब है कि इसी साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने गूगल पिक्सल का प्रमोशन आईफोन से किया था जिसके बाद उन्हें भी काफी ट्रॉल किया गया था। बहरहाल एक यूजर ने लिखा कि सैमसंग द्वारा किए गए अब तक सभी ट्वीट्स आईफोन से किए गए थे।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि शायद सैमसंग ने इस भारी गलती के बाद तो अपना ट्विटर हैंडल करने वाले शख्स को नौकरी से निकाल भी दिया होगा। बहरहाल सैमसंग से हुई इस गलती को लेकर लोगों ने ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी ये भी देख लीजिए।

 

 

COMMENT