सलमान का प्रशंसकों के लिए जल्दी ही एक तोहफा, शुरू होगा ये यूट्यूब चैनल

Views : 3435  |  3 minutes read

अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। खबरों के अनुसार सलमान जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले हैं। इस चैनल के माध्यम से प्रशंसक सलमान से जुडकर उनके जीवन को और अधिक जान पाएंगे।

यह होगा यूट्यूब चैनल का नाम

सलमान के करीबी सूत्रों के अनुसार सलमान शीघ्र ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे और माना जा रहा है कि इसका नाम ‘बीइंग सलमान’ खान होगा। इस चैनल के जरिये सलमान अपने निजी जीवन के बारे में अधिक जानकारी प्रशंसकों के बीच शेयर कर पाएंगे।

Read More: मदद के लिए फिर आगे आए अक्षय, बीएमसी को इतने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

अभी लॉकडाउन में अपने फार्महाउस पर फंसे हुए सलमान

गौरतलब है कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से सलमान खान अपने पनवेल स्थि​त फार्महाउस पर ही हैं। सलमान लॉकडाउन की वजह से यहां रहकर अपना समय कैसा व्यतीत कर रहे हैं इसकी जानकारी वह सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से भी दे रहे हैं। सलमान की आगामी मूवी राधे आने वाली है जिसकी रिलीज से पहले काफी चर्चा हो रही है।

इस फिल्म ने सलमान के डगमगाते करियर को संभाला

गौरतलब है कि सलमान की पूर्व में कई फिल्में हिट,सुपरहिट हुई थी लेकिन बीच में एक ऐसा समय जब फिल्में फ्लॉप होने लगी और इस दौरान सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम सन 2003 में रिलीज हुई जिसने सलमान के करियर को एक बार पुुन: संभाला और ये फिल्म सुपरहिट हुई। इस फिल्म में सलमान की हेयर स्टाइल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई।

COMMENT