सलमान की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर रिलीज, सामने आए जहीर और प्रनूतन

Views : 3020  |  0 minutes read

सलामान खान पिछले कुछ सालों से यंग टैलेंट को मौका देना की कोशिश कर रहे हैं। वे अब तक कई कलाकारों को बॉलीवुड की नाव में सवार कर चुके हैं। अब इसी कड़ी में वे न्यू कमर प्रनूतन बहल और जहीर अब्बास को लेकर आ रहे हैं। एसकेएफ प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म ‘नोटबुक’ का हाल ही ट्रेलर जारी हुआ। कश्मीर की वादियों के बैकड्रॉप पर इस लव स्टोरी को क्रिएट किया गया है। इसमें स्कूली शिक्षा और किताबी पन्नों में लिपटे प्यार को डिफरेंट अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में जहीर और प्रनूतन को स्कूल टीचर के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के कुछ ही देर बाद अच्छा रेस्पॉन्स ​मिल रहा है।

गौरतलब है कि जहीर और प्रनूतन लम्बे समय से इस फिल्म के लिए तैयारी कर रहे थे। सलमान ने पर्सनली दोनों को इस फिल्म के लिए सलाह दी थी और फिल्म के सेट पर भी कई बार सलमान दोनों से मिलने जाया करते थे। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।

 

कौन है नूतन की नातिन, जिसकी इन दिनों चर्चा हो रही है

COMMENT