शेरा ने दी सलमान को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

Views : 4059  |  0 minutes read
salman khan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अक्सर किसी ना किसी मुश्किल से घिरे रहते हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि सलमान को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरुख गुलाबनबी उर्फ शेरा है।

पूछताछ के दौरान शेरा ने बताया कि वो बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था। उसकी चाहत सलमान को अपना गॉडफादर बनाने की थी। पुलिस के अनुसार शेरा ने छह अक्टूबर को सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नम्बर मांगा। जब सहायक ने नम्बर देने से इनकार किया तो उसने सलमान को जान से मारने की धमकी दीं।

salman and shera

साथ ही उसने यह भी दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है। शेरा ने सलमान के पिता सलीम खान को भी फोन किया और सलमान के नम्बर मांगे। सलीम खान के इनकार करने पर शेरा ने उन्हें भी गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि शेरा को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

COMMENT