सालार का 20 दिन बाद भी कायम है जलवा, नया रिकॉर्ड

Views : 794  |  0 minutes read

21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी रिलीज हुई थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन डंकी के मुकाबले सालार की कमाई डबल हो चुकी है, जो कि गुड न्यूज है। वहीं अब 20 दिन बाद भी सालार की कमाई नए रिकॉर्ड बनाने में सक्षम नजर आ रही है, जिसका सबूत यह है कि फिल्म ने 20वें दिन भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इस वीकेंड पर यह कमाई और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आने वाली है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 20वें दिन सालार ने 2.05 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कमाई 400 करोड़ पार हो गई है। वहीं इंडिया ग्रॉस 470.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 603.05 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है।

19 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 90.7 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग करने वाली सालार ने दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई की था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 308 करोड़ हो गया था। जबकि डंकी इसके आधे ही थी। वहीं दूसरे हफ्ते यह कलेक्शन 70.1 करोड़ तक पहुंचा था. वहीं तीसरे हफ्ते यह कलेक्शन 23 करोड़ पार हो गया है।

COMMENT