सायरा बानो को फिल्म ‘पड़ोसन’ ने रातों-रात पहुंचा दिया था शोहरत की बुलंदियों पर

Views : 10687  |  4 minutes read
Saira-Banu-Biography

अपने जमाने की दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो आज 23 अगस्त को अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। वर्ष 1968 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म ‘पड़ोसन’ ने सायरा बानो को रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। यूं तो सायरा ने इस फिल्म से पहले कई फिल्मों में काम किया था, मगर इस फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया ‘बिंदु’ का किरदार लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गया। यही वजह है कि यह फिल्म उनके सिने करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुईं। उम्र में लगभग दोगुना अंतर होने के बावजूद सायरा ने हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी। इस ख़ास अवसर पर जानिए उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actress-Saira-Bano-

सायरा को विरासत में मिली थी एक्टिंग

सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को उत्तराखंड में देहरादून के पास मसूरी में हुआ था। उनकी मां नसीम बानो भी हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री थीं, वहीं सायरा के पिता मियां एहसान-उल-हक अपने जमाने के मशहूर फिल्म निर्माता हुआ करते थे। घर में फिल्मी माहौल के कारण सायरा बानो का रुख फिल्मों की तरफ हुआ।

कम उम्र में ही सायरा पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गई थीं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया। सायरा की बचपन से ही दिलचस्पी अभिनय के क्षेत्र में थी। वे एक सफल अभिनेत्री बनने का सपना देखा करती थी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया।

Actress-Saira-Bano

16 साल की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग

अभिनेत्री सायरा बानो ने महज 16 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्म ‘जंगली’ वर्ष 1961 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट शम्मी कपूर थे। फिल्म में सायरा ने अपनी रुमानी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुईं। इसके साथ ही सायरा बानो अपनी डेब्यू फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ हासिल करने में सफल रहीं। इस फिल्म को मिली सफलता ने सायरा को फिल्म इंडस्ट्री का चहेता बना दिया था। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती चली गईं। 60 और 70 का दशक सायरा के लिए सुनहरा दौर साबित हुआ।

Actress-Saira-Banu

इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट, सुपरहिट फिल्में दीं। बॉलीवुड में सायरा अब सफल अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी थी। वर्ष 1967 सायरा के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुआ। इस साल उनकी दो फिल्में ‘दीवाना’ और ‘शार्गिद’ रिलीज़ हुई। ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। वर्ष 1968 में रिलीज़ हुई एक फिल्म ‘पड़ोसन’ सायरा बानो के सिने करियर में मील का पत्थर मानी जाती है। इस फिल्म ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई थीं।

जब सायरा की जिंदगी का सपना हुआ पूरा

जब अभिनेत्री सायरा बानो बॉलीवुड में शोहरत की बुलंदियों पर थी, उस वक्त बिना अपने करियर की परवाह किए उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। वो भी खुद से 22 साल बड़े आदमी से। जी हां वो शख्स थे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार। अभिनेत्री सायरा और अभिनेता दिलीप कुमार ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दुनिया के सामने अपने प्यार की मिसाल कायम की है। उन्होंने साबित कर दिखाया कि प्यार के सामने उम्र महज एक नंबर है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Saira-and-Dlilip-Kumar

दिलीप कुमार से शादी करना सायरा की जिंदगी का सपना था, जिसे उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को हकीकत में तब्दील किया। दोनों ने इस दिन शादी की थी। महज 12 साल की उम्र में ही सायरा अपना दिल दिलीप कुमार को दे बैठी थी। शादी के समय सायरा की उम्र 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे। पिछले करीब 55 सालों से बॉलीवुड की ये दिग्गज जोड़ी साथ थी। लेकिन 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार साहब के निधन के बाद सायरा अकेली रह गई हैं। इन दोनों की कोई संतान नहीं है।

सायरा-दिलीप ने इन फिल्मों में साथ काम किया

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी शादी के बाद पहली बार वर्ष 1970 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गोपी’ में नज़र आई थी। इसके बाद रियल लाइफ की इस जोड़ी ने ‘सगीना’, ‘बैराग’ और ‘दुनिया’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। आपको बता दें कि दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो ने अपने फिल्मी करियर की कुल 5 फिल्में कीं।

Read: फिल्म ‘तेरे नाम’ की हीरोइन भूमिका चावला ने चार साल डेट के बाद योग गुरु से की थी शादी

COMMENT