शपथ ग्रहण समारोह में सचिन पायलट ने क्यों बांधा था लाल रंग का साफा, क्या है उसका कनेक्शन

Views : 6659  |  0 minutes read

आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जहां पहली बार राजस्थान में किसी डिप्टी सीएम की भी ताजपोशी की गई। राजस्थान के नए डिप्टी सीएम सचिन पायलट बेहद ही खास अंदाज में नजर आए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वो लाल रंग के एक साफे में नजर आए जो उन पर काफी जच भी रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन ने ये लाल रंग का साफा अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट की याद में पहना था। सचिन को इस गेटअप में देखकर कांग्रेस के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजेश पायलट की याद आ गई जो हमेशा ठीक इसी तरह के लाल रंग का साफा पहने रहते थे।

बता दें कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक माने जाते थे जिनका जयपुर से कुछ ही दूरी पर सड़क हादसे में निधन हो गया था। पिता के देहांत के बाद पायलट को मजबूरन राजनीति में आना पड़ा और काफी कम उम्र में ही वो सांसद बन गए थे।

पायलट के लिए दो कमरे तैयार

जानकारी के अनुसार राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए सचिवालय में दो कमरे तैयार किए गए हैं। वसुंधरा सरकार में यूडीएच मिनिस्टर रहे राजपाल सिंह का कमरा और उसी के बगल में एक और कमरा पायलट के लिए तैयार किया गया है। राजपाल शेखावत वाला कमरा काफी अच्छा है जिसमें एक बालकनी भी है वहीं उसी के बराबर वाले कमरे में किसी जमाने पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरोसिंह शेखावत भी बैठा करते थे। इसके अलावा अगर पायलट चाहेंगे तो वो सीएमओ में भी बैठकर अपने कामकाज निपटा सकते हैं।

COMMENT