कभी उधार लेकर शुरू किया ​था बिजनेस, अब उनका तैयार लहंगा पहनेंगी शादी में दीपिका

Views : 4482  |  0 minutes read

काम करने का जुनून हो तो कितनी ही परेशानियां आएं सफलता अपने आप पैरों में आ जाती है। यह बात नामी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने सच साबित की है। फैशन की दुनिया का जाना—पहचाना नाम बन चुके सब्यसाची का शुरुआती सफर इतना आसान नहीं था लेकिन उनकी लगन ही थी कि आज बॉलीवुड की हर अभिनेत्री उनके डिजाइन किए कपड़े पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर अपनी शादी के खास मौके को और खास बनाने के लिए सभी अभिनेत्रियां सब्यसाची पर आंख बंद करके विश्वास करती है। पिछले दिनों अनुष्का शर्मा का वेडिंग लहंगा डिजाइन कर सब्यसाची चर्चा में आ गए थे। उनका बनाया बेबी पिंक लहंगा जिसे 32 दिनों में 67 कारीगरों ने तैयार किया था, आज भी लोगों को याद है।
अब इन दिनों सब्यसाची एक फिर ​चर्चा में हैं क्योंकि डिम्पल क्वीन ​दीपिका पादुकोण का वेडिंग लहंगा भी उन्होंने ही तैयार किया है। अब सभी की नजरें दीपिका की शादी पर हैं। सभी देखना चाहते हैं कि इस बार सब्यसाची ने क्या खास तैयार किया है।

सपने बड़े थे, इंजीनियर बनाना चाहते थे पैरेंट्स

सब्यसाची का जन्म कोलकाता में 23 फरवरी 1974 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग कोलकाता के सेंट जेवियर स्कूल से की। डिजाइनिंग में रूचि रखने वाले सब्यसाची ने नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी से डिजाइनिंग का कोर्स किया है। सब्यसाची गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके माता-पिता कभी नही चाहते थे कि उनका बेटा फैशन डिजाइनर बने क्योंकि उस दौरान डिजाइनिंग में ज्यादा पैसा नहीं था। माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बने, लेकिन सब्यसांची के सपने बड़े थे।

नौकरी नहीं करनी थी, उधार लेकर शुरू किया बिजनेस

सब्यसाची नौकरी नहीं करना चाहते थे। वे हमेशा से डिजाइनिंग की दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते थे। यही कारण है कि उन्होंने अपनी बहन से बीस हजार रुपए उधार लेकर अपना बिजनेस शुरू किया। ‘सब्यसाची’ लेबल से यह बिजनेस उन्होंने अपने तीन दोस्तों की मदद से शुरू किया। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज यह लेबल ब्रांड बन चुका है और हर कोई इस ब्रांड के कपड़े पहनने की इच्छा रखता है।


मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

सब्यसाची फैशन की दुनिया में अब काफी नाम कमा चुके हैं। उन्हें बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2001 में उन्हें “फेमिना ब्रिटिश काउंसिल” की ओर से यंग डिजाइनर ऑफ इंडिया का खिताब भी मिला। इस अवॉर्ड की वजह से उन्हें लंदन में Georgina von Etzdorf के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला। लंदन में इंटर्नशिप करके के बाद वह भारत आ गए जिसके बाद सब्यसाची ब्रांड की शुरुआत की।

सब्यसाची ब्रांड के तहत साड़ी, सूट, लहंगे, जूलरी, शेरवानी, कुर्ते डिजाइन किए जाते हैं। तकरीबन हर बड़ी फिल्मों में उनकी डिजाइंस को कैरी किया जाता हैै।

COMMENT