सबरीमाला: इस महिला की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है!

Views : 2179  |  0 minutes read
Shajila-Feature

2 जनवरी 2018 और साल के दूसरे दिन दो महिलाएं सबरीमाला के मंदिर के दर्शन करने में कामयाब हुईं। पूरे देश भर में इसको लेकर हंगामा हो रहा है। केरल में इसको लेकर संघ परिवार भी कड़ा विरोध कर रहा है। मीडिया इनके विरोध को कवर कर रहा था।

वहीं मीडिया कर्मियों पर भी हमला बोला गया। केरल टीवी की कैमरापर्सन शाजिला अब्दुलरहमान पर संघ कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। शाजिला ने कहा कि मैं शोक रह गई जब मेरी पीठ पर किसी ने लात मारी। और यह मेरे कॅरियर का सबसे बुरा एक्सपीरिएंस था। कुछ लोग बीजेपी का झंडा लिए हुए थे और उन्होंने शाजिला पर हमला कर दिया।

इससे शाजिला के गले और पीठ पर चोटे आईं। फिर भी वो शूटिंग करती रहीं और सोशल मीडिया पर यही तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शाजिला की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं और फिर भी वे शूटिंग जारी रख रही हैं।

शाजिला ने इंटरव्यू में कहा कि मैं बीजेपी और उनके लोगों से नहीं डरती हूं। मैं उनकी ऐसी हरकतों को भविष्य में भी कैमरे में कैद करती रहूंगी।

इसके अलावा शाजिला ने अपने काम को लेकर भी बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि घटनाओं को शूट करना उनका काम है और वे हर दम ऐसा करती रहेंगी। हमारे बीजेपी या संघ से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन अगर वे पुलिस को पीटते हैं तो भी हम शूट करेंगे। घटनाओं के बारे में जानकारी देना हमारा काम है और वो हम जरूर करेंगे।

COMMENT