बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के निधन की अफवाह उड़ी, अभिनेता ने वायरल पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

Views : 2381  |  3 minutes read
Actor-Paresh-Rawal

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में कई बड़ी हस्तियों और सितारों के निधन की झूठी खबर भी उड़ रही है। यहां तक कि लोग निधन से जुड़ी सच्चाई की बगैर किसी आधिकारिक पुष्टि के पोस्ट को आगे शेयर कर श्रद्धांजलि भी दे देते हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता की निधन की झूठी खबर उड़ा दी गई है। दरसअल, बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने एक वायरल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनको श्रद्धांजलि दी गई है। इसका जवाब अभिनेता ने खुद मजाकिया अंदाज में दिया है। इसके बाद उनके प्रशंसक भी इस पोस्ट पर उनके मीम साझा कर मजे ले रहे हैं।

गलतफहमी के लिए खेद है, क्योंकि मैं 7 बजे के बाद सोया: रावल

अभिनेता  ने उस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उनकी फ्रेम की हुई तस्वीर लगी है। साथ में लिखा है, आज दिनांक 14/05/2021 को सुबह 7: 00 बजे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गई। साथ में जलते दिए और मोमबत्ती के साथ श्रद्धांजलि दी गई है। इसमें लिखा है, अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल जी हमारे बीच नहीं रहे। वहीं, इस पोस्ट के साथ परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से कमेंट किया है, ‘गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं 7 बजे के बाद सोया था।’

जल्द ही बॉक्सिंग कोच के रोल में नजर आएंगे अभिनेता

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता परेश रावल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं और अपने ट्वीट्स के जरिए फॉलोअर्स से संवाद भी करते रहते हैं। वह मौजूदा मुद्दों पर मुखरता से बोलते हैं। सीनियर अभिनेता के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘तूफ़ान’ में उनके बॉक्सिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

मालूम हो कि इससे पहले वेटरन अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह उड़ी थी, उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीर पोस्ट करके अपने जीवित होने का सबूत दिया था। फिर महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की ख़बरें उड़ाई गई, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इन खबरों का खंडन किया था। इनके अलावा कई अन्य क्षेत्रों की हस्तियों के बारे में भी हालिया समय में निधन की झूठी खबरें फैलाई जा चुकी है।

ट्विटर ने अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड किया, KOO ने अपने प्लेटफॉर्म पर किया स्वागत

COMMENT