महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को विधानसभा में हंगामा करना भारी पड़ गया। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को अन्य पिछड़ा वर्ग यानि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को सदन से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा कर रहे 12 भाजपा विधायकों ने इस दौरान ही पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदसलूकी की, जिसकी वजह से भाजपा के बारह विधायकों को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने निलंबन का पेश किया प्रस्ताव
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने भाजपा के इन विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिन 12 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किया गया है, उनमें संजय कुटे, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, आशीष शेलार, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, राम सतपुते, अभिमन्यु पवार, जय कुमार रावत, बंटी भांगड़िया, योगेश सागर और नारायण कुचे शामिल हैं।
Read Also: किशोर न्याय कानून रिश्तेदारों के बच्चों को भी गोद लेने की इजाजत देता है: बॉम्बे हाईकोर्ट