जयपुर में होने जा रही है ये रॉयल वेडिंग, बाहुबली और देवसेना समेत ये सितारे होंगें शामिल

Views : 6510  |  0 minutes read
SS-Rajamouli-Kartikeya

लगता है इन दिनों राजस्थान की बेहतरीन लोकेशन्स सभी सैलिब्रिटीज़ को काफी पसंद आ रही हैं। यही वजह है कि इस वेडिंग सीज़न बहुत से स्टार्स अपने खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। हाल ही शादी के बंधन में बंधी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए उदयपुर को चुना था, वहीं अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर भी अपने बेटे की शादी के लिए जयपुर आ चुके हैं।

हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की, जो अपनी पूरी फैमिली के साथ जयपुर आ चुके हैं। दरअसल राजामौली के बेटे कार्तिकेय जल्द ही शादी करने जा रहे हैं और उन्होंने इस खास दिन के लिए जयपुर को चुना है। हाल ही एस.एस कार्तिकेय ने साउथ एक्टर जगपति बाबू की भतीजी पूजा प्रसाद के साथ सगाई की थी। वहीं अब 30 दिसम्बर को दोनों जयपुर में शादी करेंगें।

Baahubali-director-SS-Rajamouli-son-wedding-in-jaipur

कूकस स्थित फेयरमॉन्ट होटल में आयोजित होने जा रही इस ग्रांड वेडिंग के लिए राजामौली अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंच चुके हैं। गुरूवार को राजामौली और उनकी वाइफ रमा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं कार्तिकेय भी अपनी मंगेतर पूजा के साथ नज़र आए। यहां से दोनों ओपन कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हुए। इनके अलावा शादी में आने वाले बाकी के गेस्ट भी शुक्रवार तक यहां पहुंचेंगे।

इस दौरान बाहुबली एक्टर प्रभास और अनुष्का शेट्टी भी होटल के बाहर नज़र आए।

rana daggubati

बता दें कि करण जौहर, प्रभास, अनुष्का शेट्टी समेत पूरी बाहुबली कास्ट के अलावा बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने—माने चेहरों के नाम इस गेस्ट लिस्ट में शामिल है।

prabhas

शादी के कार्यक्रम की शुरूआत 28 दिसम्बर को एक वेलकम डिनर के साथ होगी। इसके बाद 29 दिसम्बर को मेंहदी और संगीत सेरेमनी होगी, जिसमें मेहमानों को चूरमा, दाल—बाटी के साथ हर राजस्थानी जायके का स्वाद मिलेगा।

COMMENT