रॉयल एनफील्ड की यह पहल बचा रही है 18 लाख लीटर पानी

Views : 4610  |  0 minutes read

जल ही जीवन है, कहते सब है पर बचाने के नाम पर सब दूर भागते हैं। पर इस जिम्मेदारी से दूर भागने के बजाय रॉयल एनफील्ड ने अपने सर्विस सेंटर्स पर पानी बचाने की पहल शुरू कर दी है। एनफील्ड ने पानी से जूझ रहे चेन्नई में अपने सभी 20 सर्विस सेंटर्स पर मोटरसाइकिल की धुलाई के लिए ‘ड्राई वॉश सिस्टम’ पर शिफ्ट होने का एलान किया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इस सिस्टम के इस्तेमाल से प्रति माह करीब 18 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहने से बचेगा।

चेन्नई पानी की किल्लत से जूझ रहा है, यहां के नागरिकों को प्रतिदिन 800 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है लेकिन अभी सार्वजनिक जल बोर्ड केवल 525 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई उपलब्ध करवा रहा है।

ड्राई वॉश को तमिलनाडु के अन्य शहरों में शुरू करने की योजना

रॉयल एनफील्ड द्वारा पानी की बचत पर टिप्पणी करते हुए भारत में इसके बिजनस हेड शाजी कोशी ने कहा, ‘हमारी ड्राई वॉश और पेपरलेस सेवाएं जैसी सभी पहल ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से हैं। चेन्नई के हालातों ने हमें अपने कार्य के संचालन में और अधिक दक्षता लाने की अनुमति दी है, जो हमेशा से हमारा उद्देश्य है।’

उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई रॉयल एनफील्ड का मुख्य बाजार है और ड्राई वॉश एक अच्छी तकनीक है जिसमें कम पानी का इस्तेमाल होता है और धोने की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता किए बिना पानी की की बचत में मदद मिलती है, साथ ही सर्विसिंग में भी कम समय लगता है। हमने चेन्नई में पानी की कमी के हालात के कारण इस पहल को शुरू किया है और हम इसे भविष्य में तमिलनाडु के अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रॉयल एनफील्ड की पूरे देश में 600 से ज्यादा शहरों व कस्बों में 900 से ज्यादा वर्कशॉप हैं।

चेन्नई के हालातों को देखते हुए यह फैसला सराहनीय है। ड्राय वॉश का कॉन्सेप्ट अन्य जगहों पर भी लागू किया जा सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में पानी की समस्या हर शहर महसूस करने वाला है।

COMMENT