रोल्स रॉयस की नई SUV भारत में लांच, कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे!

Views : 3997  |  0 minutes read
cullinan rolls royce

रोल्स रॉयस कलिनन को अब भारत में लांच किया गया है। आपको बता दें कि भारत में लांच यह सबसे महंगी कारों में से एक है। इस suv ने अब भारत में भी जगह बना ली है। आपको बता दें कि भारत में इस suv की कीमत 6.95 करोड़ रूपए एक्स शोरूम बताई जा रही है।

क्या है इसमें खास

इस लग्जरी कार SUV की टेस्टिंग दुनियाभर की तमाम जटिल सड़कों और कई मौसमों में की गई है। रोल्स रॉयस की इस कार में मल्टी-टेरेन परफॉर्मेंस दिया गया है। एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर इस कार को बनाया गया है जो इसे खास बनाता है।

cullinan rolls royce

डिजाइन

कार के अगले हिस्से में आईकॉनिक ग्रिल, रोल्स रॉयस लोगो के साथ

SUV में एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स

सिग्नेचर सूसाइड डोर्स के साथ बड़े डुअल टोन 22-इंच अलॉय व्हील्स

क्रोम वर्क से फिनिश्ड

cullinan rolls royce
cullinan rolls royce

हाई क्लास टेक्नीक

पिछले हिस्से में छत की ओर लगा स्पॉइलर

बेहतरीन एलईडी टेललैंप्स

दमदार पिछला बंपर

बंपर डुअल एग्ज़्हॉस्ट पोर्ट्स और रियर डिफ्यूज़र के साथ

अगले हिस्से में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के लिए 12-इंच का टचस्क्रीन मॉनिटर

सिस्टम डिजिटल टीवी, ब्ल्यू रे प्लेयर और नई जनरेशन के 18 स्पीकर्स के साथ

लग्ज़री केबिन

मसाज देने वाली पावर सीट्स

कनेक्टिविटी और नेविगेशन, नाइट विज़न फंक्शन, पेडिस्ट्रियल

cullinan rolls royce
cullinan rolls royce

वाइल्डलाइफ अलर्ट, अलर्टनेस असिस्टेंस, पैनोरमिक व्यू के साथ 4 कैमरा

एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, वायफाय हॉटस्पॉट और हेडअप डिस्प्ले

रोल्स रॉयस कलिनन में 6.75-लीटर का V12 इंजन

563 bhp पावर और 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता

COMMENT