सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, रोहित के ये फेवरेट एक्टर्स भी होंगे सिंबा का हिस्सा

Views : 3049  |  0 minutes read
rohit shetty and ranveer singh

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर हर कहीं चर्चा में हैं। वहीं दूसरी ओर वो जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा में भी नज़र आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में है और वजह है इस फिल्म में कैमियो किरदार निभाते नज़र आने वाले स्टार्स।

anil kapoor in simmba

हाल ही में सुनने में आया था कि एक्टर अनिल कपूर फिल्म में एक खास किरदार में नज़र आने वाले हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि सिंबा में अनिल के अलावा रोहित शेट्टी की पॉपुलर कॉमेडी सिरीज़ गोलमाल की स्टार कास्ट भी नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुषार कपूर, कुणाल खेमू, अरशद वारसी, और श्रेयस तलपड़े सिंबा मूवी में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं।

golmaal team

अपने कैमियो के लिए ये चारों 29 अक्टूबर को हैदराबाद में शूटिंग करेंगे। वहीं दूसरी ओर सारा अली खान भी अपनी डेब्यू फिल्म के लिएु काफी मेहनत कर रही हैं। बता दें कि 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। जिसके चलते रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को अपनी शादी के बाद तुरंत दिसंबर में सिंबा के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस शादी को मीडिया से दूर रखा जाएगा।   

COMMENT