पंत से बोले रोहित ‘भाई मेरी बेटी को संभाल लोगे क्या’

Views : 5190  |  0 minutes read

भारतीय टेस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत को मिले ‘बेस्ट बेबीसिटर’ खिताब अब उनका पीछे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बाद अब भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके साथ अपने ही अंदाज में मजाक कर डाला। आज पंत ने जब ट्विटर पर अपनी फोटो डालते हुए उसका कैप्शन लिखा ‘गुड मॉर्निंग’ तो रोहित ने उसके जवाब में लिखा ‘गुड मॉर्निंग भाई, सुना है तुम बच्चे संभालने में माहिर हो तो क्या तुम कुछ दिन के लिए मेरी बेटी को संभाल लोगे क्या, मेरी पत्नी रितिका बहुत खुश हो जाएगी’।

बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में एक बच्ची के पिता बने हैं जिसके कारण वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भी नहीं खेले और वापस स्वदेश लौट गए थे। रोहित अब वनडे सीरीज खेलने के लिए वापस टीम से जुड़ने आॅस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। वहीं ऋषभ पंत का चयन वनडे टीम में नहीं किया गया है और फिलहाल वनडे में नियमित विकेटकीपर के रूप में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ही बने रहेंगे। इससे पहले पंत ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के उन्हें बेबीसिटर कहे जाने के बाद उनकी पत्नी और बच्चों के साथ में फोटो खिंचवाई थी जिसके बाद से उनपर ये टैग लग गया और भारतीय प्रशंसकों ने तो इसे लेकर एक पंत पर एक शानदार एंथम भी तैयार की थी।

COMMENT